Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लेटेस्‍ट 5G मोबाइल स्‍मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रहा है 1000 रुपये का कैशबैक

लेटेस्‍ट 5G मोबाइल स्‍मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रहा है 1000 रुपये का कैशबैक

इस ऑफर के तहत उपभोक्ता रियलमी एक्स7, एमआई 10आई, वनप्लस 8टी, एप्पल आईफोन 12, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 आदि जैसे 5जी मोबाइल खरीद सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 30, 2021 12:51 IST
Get Cashback Worth Rs 1000 on the Latest 5G Mobiles - India TV Paisa
Photo:CHINA DAILY

Get Cashback Worth Rs 1000 on the Latest 5G Mobiles

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल इंडस्‍ट्री में अब जल्‍द ही 5जी नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है। अधिकांश बड़े ब्रांड 5जी सक्षम स्‍मार्टफोन की पेशकश कर रहे हैं। सभी के लिए इन मोबाइल फोन को किफायती बनाने के लिए बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर ने लेटेस्‍ट 5जी मोबाइल्‍स पर 1000 रुपये का कैशबैक वाउचर्स की पेशकश की है।

इस ऑफर के तहत उपभोक्‍ता रियलमी एक्‍स7, एमआई 10आई, वनप्‍लस 8टी, एप्‍पल आईफोन 12, सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 20 आदि जैसे 5जी मोबाइल खरीद सकते हैं। शानदार कैमरा, बड़ी स्‍टोरेज और सुपर-फास्‍ट प्रोसेसर के साथ आने वाले 5जी मोबाइल फोन 1467 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्‍ट ईएमआई के साथ बजाज फि‍नसर्व ईएमआई स्‍टोर पर उपलबध हैं।

इतना ही नहीं, उपभोक्‍ता ईएमआई स्‍टोर पर नो-कॉस्‍ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट और 3 से 24 महीने के बीच सुविधाजनक रिपेमेंट अवधि जैसे कई बेनेफ‍िट्स का भी फायदा उठा सकते हैं। उपभोक्‍ता 5जी मोबाइल के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्‍त लागत के इसे अपने घर पर हासिल कर सकते हैं। दिल्‍ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्‍नई, थाणे, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहने वाले लोग ईएमआई स्‍टोर पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

ईएमआई स्‍टोर पर कुछ बेहतरीन 5जी मोबाइल्‍स:

  1. रियलमी एक्‍स7 128जीबी ईएमआई 1667 रुपये से शुरू
  2. एमआई 10आई 128जीबी ईएमआई 1467 रुपये से शुरू
  3. वनप्‍लस 8टी ईएमआई 2167 रुपये से शुरू
  4. एप्‍पल आईफोन 12 68जीबी ईएमआई 3253 रुपये से शुरू
  5. सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 20 258जीबी ईएमआई 3413 रुपये से शुरू  

4 आसान चरणों में ईएमआई स्‍टोर पर करें खरीदारी

  1. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर अपने बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर पर लॉग-इन करें।
  2. 5जी मोबाइल्‍स की विस्‍तृत रेंज में से चयन करें और जिसे आप खरीदना चाहते हैं उसे कार्ड में डालें।
  3. पेमेंट विंडो पर, अपनी इच्‍छानुसार ईएमआई अवधि का चयन करें और रजिस्‍टर्ड एड्रेस भरें।
  4. वेरीफ‍िकेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा, इसके बाद आपका ऑर्डर कन्‍फर्म्‍ड हो जाएगा और प्रोडक्‍ट को आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki जल्‍द लॉन्‍च करने वाली है एक नई हैचबैक, कीमत होगी 4.5 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल से राहत के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जल्‍द मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, सभी के लिए होगा लागू जानिए डिटेल

यह भी पढ़ें: EPF सदस्‍य प्रोविडेंट फंड चेक करने के लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए उठाया कदम, मिलेगी हर किसान को अब ये सुविधा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement