Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2020 में लॉन्‍च हुआ शानदार फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन का नया खिलाड़ी, कीमत है इसकी बस 3999 रुपए

2020 में लॉन्‍च हुआ शानदार फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन का नया खिलाड़ी, कीमत है इसकी बस 3999 रुपए

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईटेल ए25 एंड्रायॅड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है और इसमें 3020एमएएच की बैटरी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 06, 2020 19:35 IST
itel launches A25 smartphone at Rs 3,999 in India- India TV Paisa

itel launches A25 smartphone at Rs 3,999 in India

नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्‍स की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी आईटेल ने सोमवार को 2020 का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। एचडी डिस्‍प्‍ले, गूगल लेंस और फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले ए25 स्‍मार्टफोन की कीमत यहां केवल 3,999 रुपए रखी गई है।

आईटेल बिजनेस यूनिट के हेड ऑफ मार्केटिंग गोल्‍डी पटनायक ने कहा कि नवीनतम लॉन्‍च आईटेल ए25 में जादुई फीचर्स हैं, जेसे विविध भाषा सपोर्ट, फेस अनलॉक, गूगल लेंस और अन्‍य कई, जो बजट-फ्रेंडली कीमत पर उपलब्‍ध होंगे।

पटनायक ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि फीचर्स और इन्‍नोवेशन के शक्तिशाली मिश्रण वाला आईटेल ए25 हमारे उपभोक्‍ताओं को एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा और यह 4000 रुपए वाली श्रेणी में आश्‍चर्यजनक तरीके से बदलाव लाएगा।  

यह डिवाइस तीन रंगों ग्रेडिएंट पर्पल, ग्रेडिएंट ब्‍लू और ग्रेडिएंट सी ब्‍लू में उपलब्‍ध होगा। स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो स्‍मार्टफोन में 5.0 इंच आईएपीएस एचडी डिस्‍प्‍ले होगा। डिवाइस में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्‍टोरेज होगी। फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्‍वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित है।  

आईटेल ए25 में 5मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है जो फ्लैश के साथ आता है। सेल्‍फी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 2मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। आईटेल ए25 गूगल लेंस के सपोर्ट के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईटेल ए25 एंड्रायॅड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्‍स पर रन करता है और इसमें 3020एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, डुअल 4जी वोल्‍ट, ब्‍लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स हैं। यह स्‍मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement