Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance Jio उपभोक्‍ताओं के लिए आई अच्‍छी खबर, एप्पल को पीछे छोड़ बना दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड

Reliance Jio उपभोक्‍ताओं के लिए आई अच्‍छी खबर, एप्पल को पीछे छोड़ बना दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड

एप्पल, अमेजन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियों को रिलायंस जियो ने पीछ छोड़ दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 28, 2021 15:07 IST
Jio ranked 5th strongest brand globally- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Jio ranked 5th strongest brand globally

नई दिल्‍ली। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की चार साल पुरानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड बन गया है। फेरारी और कोका-कोला के बाद जियो का स्‍थान है। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट में पहली बार शामिल हुए रिलायंस जियो ने भारी उलटफेर करते हुए 5वीं रैंकिंग हासिल की है। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट में, दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड्स की रैंकिंग की जाती है।

एप्पल, अमेजन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियों को रिलायंस जियो ने पीछ छोड़ दिया है। दुनिया के सबसे मजबूत पहले 10 ब्रांड्स में रिलायंस जियो भारत से अकेला नाम है। ब्रांड की मजबूती के मामले में रिलायंस जियो ने 100 में से 91.7 ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स अंक और एएए प्लस की रैकिंग हासिल की है।

यह भी पढ़े: Airtel ने की देश में सबसे पहले यहां की 5G सर्विस की शुरुआत, जानिए उपभोक्‍ताओं को कब से मि‍लेगी फुल सर्विस

2016 में शुरुआत करने वाला जियो बहुत कम समय में भारत में 40 करोड़ उपभोक्‍ताओं के साथ सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बन गया है। यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। जियो के जरिये मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम बिजनेस में दोबारा एंट्री की है। उन्‍होंने फ्री वॉइस कॉलिंग और सस्‍ते डाटा की दम पर टेलीकॉम सेक्‍टर में एक नई उथर-पुथल मचाई है।

डाटा के मुताबिक चीनी मोबाइल एप WeChat फेरारी को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे मजबूत ब्रांड बन गया है। रूसी बैंक Sber तीसरे, कोका-कोला चौथे और जियो पांचवें स्‍थान पर है। जियो ने कंसिडरेशन कन्‍वर्जन, रेपुटेशन, रिकमनडेशन, वर्ड ऑफ माउथ, इन्‍नोवेशन, कस्‍टमर सर्विस और वैल्‍यू फॉर मनी जैसे सभी मेट्रिक्‍स में अधिकतम अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: यदि पाकिस्‍तान ने किया coronavirus vaccines देने का अनुरोध?, इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़े: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़े: भारत में अपना कारोबार बंद करने वाली Tiktok ने कमबैक के लिए बताई अपनी योजना....

यह भी पढ़ें: TCS बना दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान IT ब्रांड, IBM से बस कुछ कदम है पीछे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement