Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel का नेटवर्क हुआ 5G के लिए तैयार, हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर 5G service का किया लाइव प्रदर्शन

Airtel का नेटवर्क हुआ 5G के लिए तैयार, हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर 5G service का किया लाइव प्रदर्शन

हैदराबाद में लाइव 5जी सर्विस का प्रदर्शन 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में मौजूदा स्पेक्ट्रम पर किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 28, 2021 14:43 IST
Airtel demos live 5G service over commercial network in Hyderabad; says network 5G ready- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Airtel demos live 5G service over commercial network in Hyderabad; says network 5G ready

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने गुरुवार को बताया कि उसने हैदराबाद सिटी में एक कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5जी सर्विस का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसका नेटवर्क पूरे देश में 5जी सर्विस के लिए तैयार है। कंपनी ने कहा कि एयरटेल ग्राहकों को पूरी तरह से 5जी सेवाओं का अनुभव तभी मिल पाएगा जब पर्याप्‍त स्‍पेक्‍ट्रम उपलब्‍ध होगा एवं सरकारी मंजूरियां हासिल हो जाएंगी।  

एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा कि हैदराबाद में किया गया सफल प्रदर्शन यह बताता है कि कंपनी तकनीकी रूप से पूरी तरह सक्षम है। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें अपने इंजीनियर्स पर गर्व है, ज‍िन्‍होंने आज टेक सिटी हैदराबाद में इस अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए बिना रुके मेहनत की है।

विट्टल ने कहा कि एयरटेल पहला ऐसा ऑपरेटर है, जिसने इस क्षमता का प्रदर्शन किया है और हमनें एक बार फ‍िर हमनें यह सिद्ध किया है कि भारत में नई टेक्‍नोलॉजी के मामले में हम ही अग्रणी हैं और हर जगह भारतीयों को सशक्‍त बनाने का काम कर रहे हैं।

भारत के पास 5जी नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने की पूरी क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए हमें एप्‍लीकेशंस, डिवाइसेस और नेटवर्क इन्‍नोवेशन का एक संयुक्‍त ईकोसिस्‍टम की आवश्‍यका होगी।  हैदराबाद में लाइव 5जी सर्विस का प्रदर्शन 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में मौजूदा स्‍पेक्‍ट्रम पर किया गया है। एयरटेल ने कहा कि पहली बार डायनामिक स्‍पेक्‍ट्रम शेयरिंग के तहत एयरटेल ने निर्बाधरूप से एक ही स्‍पेक्‍ट्रम ब्‍लॉक में 5जी और 4जी सेवाओं का संचालन करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: यदि पाकिस्‍तान ने किया coronavirus vaccines देने का अनुरोध?, इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़े: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़े: भारत में अपना कारोबार बंद करने वाली Tiktok ने कमबैक के लिए बताई अपनी योजना....

यह भी पढ़ें: TCS बना दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान IT ब्रांड, IBM से बस कुछ कदम है पीछे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement