Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्लिपकार्ट पर Moto G5 प्लस ने बना दिया रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 से ज्यादा स्‍मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर Moto G5 प्लस ने बना दिया रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 से ज्यादा स्‍मार्टफोन

फ्लिपकार्ट के मुताबिक लॉन्‍चिंग के दिन ही इस फोन की रिकॉर्ड सेल हुई। पहले दिन ही फ्लिपकार्ट पर हर मिनट 50 से ज्‍यादा Moto G5 प्‍लस खरीदे गए।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: March 20, 2017 16:49 IST
फ्लिपकार्ट पर Moto G5 प्‍लस ने बना दिया रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 से ज्यादा स्‍मार्टफोन- India TV Paisa
फ्लिपकार्ट पर Moto G5 प्‍लस ने बना दिया रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 से ज्यादा स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। लेनोवो की कंपनी मोटोरोला के पिछले हफ्ते लॉन्‍च किए गए स्‍मार्टफोन Moto G5 प्लस ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 15 मार्च को लॉन्च किया था।

फ्लिपकार्ट के मुताबिक लॉन्‍चिंग के दिन ही इस फोन की रिकॉर्ड सेल हुई। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन फ्लिपकार्ट पर हर मिनट 50 से ज्‍यादा Moto G5 प्‍लस खरीदे गए।

यह स्‍मार्टफोन 3GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज और 4GB रैम/32GB के वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है जिसकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 4A, 13MP कैमरे वाले इस 4G LTE फोन की कीमत है 5999 रुपए

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Moto G5 प्लस और Moto G5, Moto G सीरीज के पहले स्मार्टफोन हैं जो फुल मेटल यूनीबॉडी के साथ आ रहे हैं।
  • यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगेट पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
  • जिससे यूजर एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। Moto G5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा।
  • Moto G5 प्लस में 12MP का ‘द मोस्ट एडवांस्ड’ रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-LED फ्लैश के साथ आता है।
  • Moto G5 प्लस में 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।

इन ऑफर्स ने मचाया धमाल

  • लॉन्च ऑफर के तहत Moto G5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
  • SBI कार्डधारकों को 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही फोन पर ‘नो कॉस्ट EMI’ ऑफर भी है।
  • Moto G5 प्लस के लॉन्च ऑफर के तहत मोटो पल्स 2 हेडफोन भी 599 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ZTE ने 23MP कैमरे के साथ लॉन्‍च किया नूबिया जेड11 मिनी, कीमत 16,999 रुपए

बायबैक की गारंटी

  • Flipkart ने Moto G5 प्‍लस के लिए बायबैक गारंटी की घोषणा भी की है।
  • जिसके तहत ग्राहकों को Moto G5 प्लस खरीदने के 8 महीने बाद 10,001 रुपए का निश्चित एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
  • गौरतलब है कि Lenovo ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में अपने Moto G5 और Moto G5 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।
  • ये बायबैक गारंटी 31 मार्च तक ही उपलब्ध है, जिस में फ्लिपकार्ट पर खरीदारी पर कस्टमर्स को 13,500 तक की छूट मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement