Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung अपने इस टीवी के साथ दे रहा है Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन, जानिए ये धाकड़ ऑफर

Samsung अपने इस टीवी के साथ दे रहा है Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन, जानिए ये धाकड़ ऑफर

दुनिया की सबसे बड़ी टे​क्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपना नया टीवी Neo QLED 8K लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन के साथ Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2021 16:26 IST
Samsung अपने इस टीवी के साथ...- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG

Samsung अपने इस टीवी के साथ दे रहा है Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन, जानिए ये धाकड़ ऑफर 

दुनिया की सबसे बड़ी टे​क्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपना नया टीवी Neo QLED 8K लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन के साथ Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इस टीवी को चीन में लॉन्च किया है ऐसे में यह आफर भी चीन में ही उपलब्ध है। कंपनी ने चीन में इवेंट के दौरान Samsung Neo QLED 8K TV QN900A को पेश किया है। कंपनी ने नियो क्यूएलईडी 8के टीवी में सुपर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। 

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

 गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Neo QLED 8K TV दो स्क्रीन साइज़ में चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 75 इंच वेरिएंट की कीमत 69,999 युआन है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 7 लाख 76 हज़ार रुपये है, जबकि 85 इंच मॉडल की कीमत 99,999 युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत लगभग 11 लाख 12 हज़ार रुपये है।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी के साथ ऑफर भी पेश किया है।  ऑफर के तहत जो ग्राहक टीवी के 85 इंच के वेरिएंट को 22 मार्च से 11 अप्रैल के बीच में खरीदते हैं, उन्हें Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन का 512 जीबी वेरिएंट मुफ्त मिलेगा। यही नहीं 75 इंच वाले वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को इस बीच फोन का 256 जीबी वेरिएंट फ्री दिया जाएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल चीनी ग्राहकों के लिए ही है।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement