Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Galaxy S10 खरीदने का सपना जल्‍द होगा साकार, Samsung लॉन्‍च करने जा रही है इसका सस्‍ता वेरिएंट

Galaxy S10 खरीदने का सपना जल्‍द होगा साकार, Samsung लॉन्‍च करने जा रही है इसका सस्‍ता वेरिएंट

अगर गैलेकसी एस10ई और एस10 लाइट के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर तुलना की जाए, तो गैलेक्सी एस10 लाइट या तो एस10ई से बेहतर होगा या इसके बराबर होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 14, 2019 12:22 IST
Samsung reportedly works on Galaxy S10 Lite- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG GALAXY S10 LITE

Samsung reportedly works on Galaxy S10 Lite

सियोल। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने लोकप्रिय गैलेक्‍सी एस10 का एक नया वेरिएंट लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी हुई है। यह फोन गैलेक्‍सी एस10 लाइट हो सकता है और इसकी कीमत गैलेक्‍सी एस10 की तुलना में काफी कम होगी।

जीएसएम अरेना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गैलेक्‍सी एस10 लाइट में 45वॉट फास्‍ट चार्जिंग और स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट होने की संभावना है। गैलेक्‍सी ए91 में भी कंपनी ने 45वॉट फास्‍ट चार्जिंग और स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट उपलब्‍ध कराया है।

इसके अलावा, गैलेक्‍सी एस10 लाइट में 8जीबी रैम और 128जीबी एक्‍सपेंडेबल स्‍टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसमें 48 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर हो सकता है।

अगर गैलेकसी एस10ई और एस10 लाइट के स्‍पेसिफ‍िकेशंस के आधार पर तुलना की जाए, तो गैलेक्‍सी एस10 लाइट या तो एस10ई से बेहतर होगा या इसके बराबर होगा। गैलेक्‍सी एस10 लाइट का फ्रंट-फेसिंग कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का हो सकता है।

गैलेक्‍सी एस10 लाइट की खास बात यह होगी कि इसमें 4500एमएएच की दमदार बैटरी मिल सकती है जो 45वॉट फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ आएगी। इसका डिस्‍प्‍ले फुल एचडी+ रेजोल्‍यूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्‍प्‍ले मिल सकता है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement