Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2018 में भारत आने वाले हैं शाओमी के ये शानदार फोन, आप भी कर लें खरीदने की तैयारी

2018 में भारत आने वाले हैं शाओमी के ये शानदार फोन, आप भी कर लें खरीदने की तैयारी

भारतीय मोबाइल फोन इंडस्‍ट्री में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद शाओमी ने अब 2018 के दौरान भारत में कई नए डिवाइस लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है। शाओमी के आने वाले कुछ बेहतर फोन तो भारत में कुछ प्रमुख ब्रांड को कड़ी टक्‍कर देंगे।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : June 17, 2018 15:47 IST
xiaomi- India TV Paisa
Photo:XIAOMI

xiaomi

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल फोन इंडस्‍ट्री में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद शाओमी ने अब 2018 के दौरान भारत में कई नए डिवाइस लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है। शाओमी के आने वाले कुछ बेहतर फोन तो भारत में कुछ प्रमुख ब्रांड को कड़ी टक्‍कर देंगे। चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता शाओमी को किफायती लेकिन दमदार स्‍मार्टफोन के लिए जाना जाता है। आने वाले नए शाओमी फोन देश में तहलका मचाने में सक्षम होंगे।

बहुत छोटी सी अवधि में शाओमी ने भारतीय उपभोक्‍ताओं को अपना मुरीद बनाया है और इसके जल्‍द लॉन्‍च होने वाले फोन भी पूर्व की तरह सफलता हासिल करने में सफल होंगे। मी नोट 4 को जबर्दस्‍त सफलता मिली है। आइए 2018 में आने वाले शाओमी के बेहतर फोन पर डालते हैं एक नजर।

भारत में स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री बहुत अस्थिर है। स्‍मार्टफोन मार्केट में सफलता बहुत कम समय के लिए होती है। भारत में कभी स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री की लीडर रही नोकिया की बाजार हिस्‍सेदारी कुछ साल पहले सैमसंग ने हथिया ली और अब शाओमी के आने वाले नए फोन सैमसंग को कड़ी टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं। दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होते स्‍मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनी कई कदम उठा रही है।  

2018 में आने वाले शाओमी मोबाइल

मॉडल का नाम संभावित तिथि संभावित कीमत
शाओमी मी 6   अगस्‍त 2018 23,999 रुपए
शाओमी रेडमी 5 प्‍लस जून 2018 9,990 रुपए
शाओमी रेडमी नोट 4 एक्‍स अगस्‍त 2018 9,750 रुपए
 शाओमी मी मैक्‍स 2 जुलाई 2018 18,990 रुपए
शाओमी मी मैक्‍स 3 जून 2018 में 17,990 रुपए
शाओमी रेडमी 4 एक्‍स (16जीबी/32जीबी) अगस्‍त 2018 6,790/8,790 रुपए
शाओमी मी 5एक्‍स जून 2018 14,990 रुपए
शाओमी मी मिक्‍स ईवो जुलाई 2018 29,990 रुपए
शाओमी मी ए2 अगस्‍त 2018 15,990 रुपए
शाओमी मी नोट 3 जुलाई 2018 28,990 रुपए
शाओमी मी मिक्‍स 2 जून 2018 32,990 रुपए
शाओमी रेडमी नोट 5ए (16जीबी/32जीबी/64जीबी) जुलाई 2018 6,990/8,990/11,990
शाओमी मी7 अगस्‍त 2018 26,990 रुपए
शाओमी मी 6 प्‍लस अगस्‍त 2018 25,990 रुपए
शाओमी मी7 प्‍लस अगस्‍त 2018 31,990 रुपए
शाओमी मी 6सी सितंबर 2018 19,990 रुपए
शाओमी रेडमी 4 प्राइम नवंबर 2018 11,990 रुपए
शाओमी रेडमी वाई2 जून 2018 10,599 रुपए
शाओमी रेडमी नोट 6 जून 2018 10,990 रुपए
शाओमी रेडमी 4 प्राइम नवंबर 2018 11,990 रुपए
शाओमी मी7 अगस्‍त 2018 26,990 रुपए
शाओमी रेडमी नोट 5 प्‍लस जून 2018 15,990 रुपए
शाओमी रेडमी 4 प्राइम नवंबर 2018 11,990 रुपए
शाओमी मी मिक्‍स 2एस जून 2018 34,190 रुपए
शाओमी मी8 सितंबर 2018 28,990 रुपए
रेडमी 3ए जून 2018 6,490 रुपए
शाओमी मी6 प्‍लस अगस्‍त 2018 25,990 रुपए
शाओमी मी7 प्‍लस अगस्‍त 2018 31,990 रुपए
शाओमी ब्‍लैक शार्क सितंबर 2018 30,990 रुपए  
शाओमी मी मिक्‍स नैनो 2018 26,990 रुपए
शाओमी मी 6सी   सितंबर 2018 19,990 रुपए  

   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement