Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Videocon ने पेश किया VoLte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन

Videocon ने पेश किया VoLte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन

Videocon ने खास महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए वोल्‍ट तकनीक पर आधारित 4जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इस फोन का नाम क्यूब 3 है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 15, 2016 12:02 IST
Videocon ने पेश किया VoLte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन, इसके सेफ्टी फीचर्स हैं खास- India TV Paisa
Videocon ने पेश किया VoLte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन, इसके सेफ्टी फीचर्स हैं खास

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Videocon ने खास महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए वोल्‍ट तकनीक पर आधारित 4जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इस फोन का नाम क्यूब 3 है। Videocon ने इस फोन में पैनिक बटन दिया है। सरकार भी अब हर फोन में पैनिक बटन का अनिवार्य कर चुकी है। ऐसे में कंपनी ने फोन में यह फीचर उपलब्‍ध कराया है। इस फोन की कीमत 8,490 रुपए है।

यह भी पढ़ें-  वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 189 करोड़ रुपए का नुकसान

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

Videocon के मुताबिक पैनिक बटन अब कंपनी के प्रत्‍येक फोन का एक बेसिक फीचर होगा। यानि कि सभी वीडियोकॉन फोन में अब यह फीचर मिलेगा। हालांकि इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा। कंपनी ने बताया है कि आपातकालीन परिस्थिति में पावर बटन दबाकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को संदेश भेजना संभव होगा। इसकी मदद से फो नमें एसओएस-बी सेफ में अलर्ट, वॉक विथ मी और रीच ऑन टाइम जैसे फ़ीचर मौजूद रहेंगे। यह ऐप जीपीएस का इस्तेमाल करके नजदीकी पुलिस स्टेशन और अस्पताल के बारे में बताएगा।

यह भी पढ़ें- Videocon ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन, दमदार फीचर्स और बैटरी से हैं लैस

ये हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम मार्शमैलो पर चलेगा।
  • इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास और ड्रैगनट्रेल एक्स प्रोटेक्शन से लैस है।
  • फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • क्यूब 3 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
  • स्मार्टफोन को बैटरी बैकअप देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement