Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, जानिए कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, जानिए कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

X60 Pro+ एक प्रीमियम सॉफ्ट वेगन लेदर रैप के साथ ब्लू कलर में आएगा, जबकि X60 Pro और X60 वेरिएंट्स दो शानदार रंगों मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू में आएंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 25, 2021 15:37 IST
Vivo X60, X60 Pro and X60 Pro+ launched in India- India TV Paisa
Photo:TWITTER

Vivo X60, X60 Pro and X60 Pro+ launched in India

नई दिल्‍ली। चीन के स्‍मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने गुरुवार को प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप एक्‍स60 सीरीज (X60 series) के तहत तीन नए स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। भारत में इस नई सीरीज की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है। नया Vivo X60 दो स्‍टोरेज वेरिएंट- 8+12जीबी और 12+256जीबी में आएगा, जिसकी कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये है। X60 Pro और X60 Pro+ दोनों सिंगल वेरिएंट 12+256जीबी में आएंगे और इनकी कीमत क्रमश: 49,990 रुपये एवं 69,990 रुपये है।

X60 Pro+ एक प्रीमियम सॉफ्ट वेगन लेदर रैप के साथ ब्‍लू कलर में आएगा, जबकि X60 Pro और X60 वेरिएंट्स दो शानदार रंगों मिडनाइट ब्‍लैक और शिमर ब्‍लू में आएंगे। ये नए स्‍मार्टफोन भारत में 2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे।  

X60 Pro+ रियर क्‍वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50एमपी, 48एमपी, 32एमपी और 8एमपी के सेंसर्स होंगे, जबकि X60 Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 48एमपी, 13एमपी और 13एमपी सेंसर्स के साथ आएगा। इसमें सेल्‍फी कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है।

Vivo X60 Pro+ क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 888 5जी मोबाइल प्‍लेटफॉर्म पर रन करेगा, जबकि शेष दोनों फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 870 चिपसेट से सुसज्जित होंगे। Vivo X60 सीरीज में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज रिस्‍पॉन्‍स रेट है और इसमें एज-टू-एज एमोलेड डिस्‍प्‍ले है।

X60 Pro+ में 4200एमएएच की बैटरी है और यह 55वाट फ्लैशचार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ आती है, जबकि X60 Pro और X60 33वाट फ्लैशचार्ज टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स वीवो एक्‍स सीरीज में ZEISS Biotar Portrait Style को एक्‍सेस कर सकते हैं, जो यूजर्स को कस्‍टोमाइज्‍ड प्रोफेशनल पोर्टरेट्स बनाने की अनुमति देता है।

Suez Canal में यातायात रुकने से भारतीयों को होगा नुकसान...

Samsung अगले हफ्ते भारत में लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता 5G फोन Galaxy S20 FE, इतनी होगी कीमत

खुशखबरी: दूसरे दिन लगातार सस्‍ते हुए पेट्रोल-डीजल, जानिए आज का नया भाव

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

Good News: होली से पहले COVID-19 से जुड़ी आई अच्‍छी खबर...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement