Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी 22 फरवरी से शुरू करेगी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की बिक्री, ये हैं फीचर्स

शाओमी 22 फरवरी से शुरू करेगी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की बिक्री, ये हैं फीचर्स

चाइनीज़ कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते ही अपने दो धांसू फोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्‍च किए हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : February 20, 2018 19:38 IST
Redmi- India TV Paisa
Redmi

चाइनीज़ कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते ही अपने दो धांसू फोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्‍च किए हैं। 2017 में अपने बजट फोन Redmi Note 4 के दम पर भारत में नंबर वन पोजीशन हासिल करने वाली कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के दो-दो वैरिएंट पेश किए हैं। Redmi Note 5 के 3GB/32GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, Redmi Note 5 Pro के 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। आपको बताते चलें कि Redmi Note 5 Pro भारत में लॉन्‍च होने वाला Xiaomi का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Redmi Note 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi ने अपने Redmi Note 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेशियो वाला डिसप्‍ले दिया है। इसमें स्‍नैमड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। एड्रीनो 506 ग्राफिक्‍स से लैस Redmi Note 5 में एलईडी फ्लैश से लैस 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है।

Redmi Note 5 Pro के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi ने Redmi Note 5 Pro में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्‍तेमाल किया है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्‍फी के लिए इसमें 20MP का सेंसर फ्लैश के साथ दिया गया है। Redmi Note 5 Pro में भी 5.99 इंच का फुल एचडी 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेशियो वाला डिसप्‍ले दिया गया है। Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro- दोनों स्‍मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड नूगा दिया गया है जिसके ऊपर MIUI 9 की स्किन दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement