Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Zebronics ने IPX7 रेटिंग के साथ लॉन्‍च किया नया पावरफुल स्‍पीकर Zeb-Music Bomb X, कीमत है इसकी बस 2,299 रुपये

Zebronics ने IPX7 रेटिंग के साथ लॉन्‍च किया नया पावरफुल स्‍पीकर Zeb-Music Bomb X, कीमत है इसकी बस 2,299 रुपये

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा कि एक ब्रांड के रूप में हम वास्तव में खुद को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 20, 2021 13:36 IST
Zebronics launches powerful speaker Zeb-Music Bomb X with IPX7 rating- India TV Paisa
Photo:ZEBRONICS

Zebronics launches powerful speaker Zeb-Music Bomb X with IPX7 rating

नई दिल्‍ली। जेब्रोनिक्स (Zebronics) ने मंगलवार को एक पोर्टेबल स्पीकर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स  (Zeb-Music Bomb X) को लॉन्च किया, जो यूजर्स को आउटडोर, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। अमेजन सेल के दौरान वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और ब्लू में 2,299 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्पीकर भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर पर भी कराया गया है।

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा कि एक ब्रांड के रूप में हम वास्तव में खुद को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, उदाहरण के लिए जैसे हमारे नए लॉन्च किए गए स्पीकर में आईपीएक्स7 वॉटरप्रूफ है और यह एक बड़े प्लेबैक टाइम के साथ आता है। हम लगातार अपने उत्पादों को नई तकनीक के साथ अपग्रेड करने और प्रौद्योगिकी अंतर को पाटने की दिशा में काम कर रहे हैं।

स्पीकर के तौर पर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स, शानदार एलईडी सहित नौ मोड्स और आरजीबी एलईडी लाइट्स के साथ आता है, ताकि आप पार्टी को शानदार बनाने के लिए अपना पसंदीदा मोड चुन सकें।

कंपनी के अनुसार, पोर्टेबल स्पीकर में शीर्ष पर मीडिया, वॉल्यूम और कॉल फंक्शन के नियंत्रण के साथ एक बहुत ही आसान कैप्सूल डिजाइन है। पोर्टेबल स्पीकर में एक यूनिवर्सल डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ ही इसे क्षैतिज (हॉरिजान्टल) या ऊध्र्वाधर (वर्टिकल) तरीके से बड़ी आसानी से रखा जा सकता है।

स्पीकर में दोहरे 45 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं, जो शक्तिशाली ध्वनि पैदा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं और 4000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ इसका 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम भी है। स्पीकर के रूप में आईपीएक्स7 वॉटरप्रूफ सुविधा के साथ यूजर्स के ऑडियो अनुभव को और अधिक बढ़ाते हुए पूल पार्टियों या एडवेंचर गतिविधियों का आनंद भी भरपूर देगा।

स्पीकर वायरलेस बीटी/माइक्रो एसडी और ऑक्‍स जैसे पर्याप्त मल्टी-कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है। इसे मीडिया, वॉल्यूम और कॉल जैसे फंक्शन के साथ आसानी से नियंत्रित भी किया जा सकता है। यह स्पीकर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: महीनों से लापता Jack Ma पहली बार आए सबके सामने, वीडियो संदेश के जरिये तोड़ी अपनी चुप्‍पी

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बनेंगे जो बाइडेन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और क्‍या-क्‍या सुविधाएं

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब credit cards पर मिलेगी ब्‍याज-फ्री कैश लेने की सुविधा

यह भी पढ़ें: SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहक जरूर पढ़ें ये खबर, RBI ने किया इनके बारे में बड़ा खुलासा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement