Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आधी कीमत पर स्मार्टफोन, टीवी के साथ 1.5 लाख का फोन फ्री, सैमसंग की रिपब्लिक डे सेल उड़ा रही होश

भूल जाइए अमेजन फ्लिपकार्ट की सेल, यहां आधी कीमत पर मिल रहे हैं स्मार्टफोन

सेल के दौरान गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल, एसेसरीज और लैपटॉप खरीदने वाले उपभोक्ता प्रमुख बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा मॉडलों पर 10,000 रुपये तक का आकर्षक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 18, 2023 18:08 IST, Updated : Jan 18, 2023 18:11 IST
samsung sale- India TV Paisa
Photo:FILE samsung sale

अगर आपसे कहा जाए कि सैमसंग जैसी कंपनी के स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे गैजेट्स आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है तो शायद आपको यकीन न आए। लेकिन यह सच है। साउथ कोरिया की कीमत सैमसंग ग्रैंड रिपब्लिक सेल लेकर आई है। जिसमें सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वियरेबल्स और सैमसंग टीवी, एवं डिजिटल अप्लायंसेस जैसे विभिन्न सैमसंग उत्पादों पर मेगा ऑफर और कैशबैक की पेशकश की है। 

कंपनी के अनुसार सेल के दौरान Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, नए सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को 6,500 रुपये तक की छूट के वेलकम बेनेफिट्स का लाभ मिलेगा। 

ये हैं बैंक ऑफर 

सेल के दौरान गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल, एसेसरीज और लैपटॉप खरीदने वाले उपभोक्ता प्रमुख बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा मॉडलों पर 10,000 रुपये तक का आकर्षक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त सैमसंग टीवी और डिजिटल अप्लायंसेस खरीदने वाले ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और अन्य प्रमुख बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 20% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

इन फोन पर 61% तक की छूट 

ग्रैंड रिपब्लिक सेल के दौरान उपभोक्ता सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स जैसे गैलेक्सी Z Fold4, गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी S20 FE, गैलेक्सी M33, गैलेक्सी M313, गैलेक्सी F23, गैलेक्सी A73, गैलेक्सी A23, गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A03 कोर पर 61% तक की छूट पा सकते हैं। उपभोक्ताओं को गैलेक्सी Z Fold4 की खरीद पर सिर्फ 2,999 रुपये (34,999 रुपये की कीमत) में गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक, गैलेक्सी Z Flip4 की खरीद पर सिर्फ 2,999 रुपये (31,999 रुपये की कीमत) में गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक और गैलेक्सी A73 की खरीद पर सिर्फ 1,999 रुपये की कीमत में गैलेक्सी बड्स2 मिलेगा।

गैलेक्सी लैपटॉप पर ऑफर 

गैलेक्सी लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को 38% तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज खरीदने वाले ग्राहक गैलेक्सी टैब A8, गैलेक्सी टैब S6 लाइट, गैलेक्सी वॉच5/5 प्रो, गैलेक्सी बड्स2 प्रो और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे उत्पादों पर 63% तक की छूट पा सकते हैं। वहीं गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा खरीदते समय, उपभोक्ता 22,999 रुपये मूल्य के बुक कवर कीबोर्ड पर 50% की छूट पा सकते हैं, जबकि गैलेक्सी टैब A8 खरीदने वालों को 999 रुपये में बुक कवर मिलेगा।

सैमसंग टीवी पर 56% तक की छूट 

सैमसंग टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 56% तक की छूट का लाभ मिल सकता है। नियो QLED, QLED, द फ्रेम और UHD टीवी के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर उपभोक्ताओं को 18,499 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A23 स्मार्टफोन या 40,990 रुपये मूल्य का HW-S801B साउंडबार मिलेगा। फ्लैगशिप नियो QLED 8K टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 154,999 रुपये मूल्य का गैलेक्सी Z फोल्ड4 मिलेगा। UHD और QLED टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को चुनिंदा सैमसंग साउंडबार पर 40% की छूट मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement