Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix inbook X1 स्लिम की सेल आज से शुरू, 30,000 से कम कीमत के साथ Flipkart पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

Infinix inbook X1 स्लिम की सेल आज से शुरू, 30,000 से कम कीमत के साथ Flipkart पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

यह तीन प्रोसेसर वेरिएंट i3 (8 GB + 256 GB | 8GB+512 GB), i5 (8 GB + 512GB |16GB+512 GB) और टॉप स्पी I7 (16GB+512 GB) में उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 21, 2022 17:16 IST
Infinix Laptop- India TV Paisa
Photo:FILE

Infinix Laptop

प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने हाल ही में अपना लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बेहतरीन फीचर्स और 30000 से कम कीमत होने के चलते बाजार में इस लैपटॉप को लेकर काफी चर्चा भी है। Infinix inbook X1 स्लिम की सेल आज से देश की मशहूर ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई है। जैसा कि नाम से पता चलता है, inbook X1 स्लिम अपने सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का लैपटॉप है। 

लैपटॉप के खास स्पेसिफिकेशंस 

14.8 मिमी मोटाई के साथ इसका वजन 1.24 किलोग्राम है। इसमें 10 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर डिवाइस को अपने सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह तीन प्रोसेसर वेरिएंट i3 (8 GB + 256 GB | 8GB+512 GB), i5 (8 GB + 512GB |16GB+512 GB) और टॉप स्पी I7 (16GB+512 GB) में उपलब्ध है। यूजर्स के लिए इसे चार ट्रेंडी और जीवंत रंगों स्टारफॉल ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और अरोरा ग्रीन में पेश किया गया है। 

एक्सिस बैंक ग्राहकों को 3000 की छूट 

एक्सिस बैंक यूजर्स को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करके 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

प्रकार कीमत एक्सिस बैंक की पेशकश के साथ
i3- 8 Gb+256 Gb 29990 27990
i3- 8 Gb +512 Gb 32990 30990
i5-8 Gb+512 Gb 39990 36990
i5- 16 Gb +512 GB 44990 41990
i7-16 Gb+512 Gb 49990 46990

लैपटॉप के अन्य फीचर्स 

  • 14 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले 300 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और 100% एसआरजीबी कलर रिप्रोडक्शन के साथ 
  • एडवांस डीटीएस साउंड तकनीक के साथ एचडी वेबकैम और टू-लेयर स्टीरियो स्पीकर 
  • यूजर्स नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम से वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं 
  • अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ इस पर बेसिक गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं
  • इनबुक X 1 स्लिम लैपटॉप में एक ड्यूल-स्टार लाइट कैमरा फीचर भी है जो वीडियो कॉल करते समय विजिबिलिटी को बढ़ाता है 
  • 50WH बैटरी बैकअप से संचालित, लैपटॉप लंबे समय तक काम करने की सुविधा देता है
  • इनबुक एक्स 1 स्लिम लगभग 11 घंटे का वेब ब्राउज़िंग, 9 घंटे के नियमित काम और 9 घंटे के वीडियो प्लेबैक देता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement