Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब Instagram से नहीं भेज पाएंगे इस तरह के फोटो, कंपनी कर रही इस नए फीचर पर काम

अब Instagram से नहीं भेज पाएंगे इस तरह के फोटो, कंपनी कर रही इस नए फीचर पर काम

Instagram: इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके डायरेक्ट मैसेजिस (डीएम) में अनजान लोगों से न्यूड और गलत तरह के कंटेंट प्राप्त करने से बचाने के लिए एक नए फीचर पर काम करना शुरु कर दिया है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Sep 22, 2022 17:18 IST, Updated : Sep 22, 2022 17:18 IST
अब Instagram से नहीं भेज...- India TV Paisa
Photo:FILE अब Instagram से नहीं भेज पाएंगे इस तरह के फोटो

Instagram: इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके डायरेक्ट मैसेजिस (DM) में अनजान लोगों से न्यूड और गलत तरह के कंटेंट प्राप्त करने से बचाने के लिए एक नए फीचर पर काम करना शुरु कर दिया है। इस फीचर्स की मांग यूजर्स के तरफ से काफी पहले से किया जा रहा था। इसके आ जाने से इंस्टा यूज करने वाले ग्राहंको को काफी मदद मिलेगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, "इंस्टाग्राम चैट के लिए न्यूडिटी प्रोटेक्शन पर काम कर रहा है। आपके डिवाइस की टेक्नोलॉजी उन तस्वीरों को कवर करती है जिनमें चैट में नग्नता हो सकती है। इंस्टाग्राम तस्वीरों को एक्सेस नहीं कर सकता।"

फीचर्स लोगों की गोपनीयता को बनाए रखेगा

मेटा ने द वर्ज से पुष्टि की है कि इस तरह के फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा के लिए विकसित किए जा रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, "हम विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये नए फीचर्स लोगों की गोपनीयता को बनाए रखें, साथ ही उन्हें प्राप्त होने वाले संदेशों पर नियंत्रण दें।"

क्या होगी खासियत?

मेटा ने कहा कि तकनीक उसे वास्तविक संदेशों को देखने की अनुमति नहीं देगी और न ही उन्हें तीसरे पक्ष के साथ साझा करने की अनुमति देगी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूके स्थित एक गैर-लाभकारी केंद्र फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट ने पाया कि इंस्टाग्राम के टूल 'हाई-प्रोफाइल महिलाओं को भेजे गए' इमेज-आधारित अपमानजनक डायरेक्ट मैसेजिस के 90 प्रतिशत पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

कंपनी ने विकसित की नई तकनीक

पिछले साल, युवा उपयोगकर्ताओं को अपने मंच पर एक सुरक्षित, निजी अनुभव देने के लिए, इंस्टाग्राम ने 16 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के खातों को डिफॉल्ट रूप से निजी बनाकर संभावित संदिग्ध खातों के लिए युवाओं को ढूंढना मुश्किल बना दिया था। इसने युवा लोगों तक पहुँचने के लिए विज्ञापनदाताओं के विकल्पों को भी सीमित कर दिया। कंपनी ने नई तकनीक विकसित की है जो संभावित रूप से संदिग्ध व्यवहार दिखाने वाले खातों का पता लगाती है और उन खातों को युवा लोगों के खातों से इंटरैक्ट करने से रोकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement