Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Jio: सिर्फ 399 में मिल रहा है 3300 GB डाटा, रिलायंस जियो का प्लान सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Jio: सिर्फ 399 में मिल रहा है 3300 GB डाटा, रिलायंस जियो का प्लान सुनकर उड़ जाएंगे होश!

जियो के बेसिक 399 रुपये के प्लान में 100 रुपये अतिरिक्त शामिल कर आप 6 अन्य एप्स का मजा ले सकते हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 07, 2022 17:57 IST
Jio Fiber- India TV Paisa
Photo:FILE

Jio Fiber

Highlights

  • 400 से भी कम कीमत के प्लान पर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सु​विधा
  • जीएसटी जोड़ने के बाद आपको करीब 470 रुपये का भुगतान करना होता है
  • आपको एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, जिसमें कॉलिंग पूरी तरह से ​फ्री है

Jio: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो बीते कई साल से अपने किफायती प्लान्स के जरिए यूजर्स को लुभा रहा है। मोबाइल इंटरनेट के बाद जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट के क्षेत्र में भी अपने शानदार प्लान के जरिए मार्केट लीडर बना हुआ है। यहां कंपनी 400 से भी कम कीमत के प्लान पर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सु​विधा दे रहा है। ​जो कि एयरटेल या हाथवे जैसे दूसरे प्रोवाइडर से भी कम है। 

आज हम जिसे जियो फाइबर के प्लान के बारे में बता रहे हैं वह 399 रुपये का बेसिक प्लान है, जिसमें कंपनी 30 Mbps की गति से अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। प्लान की कीमत में जीएसटी जोड़ने के बाद आपको करीब 470 रुपये का भुगतान करना होता है। हालांकि यहां अनलिमिटेड डेटा वास्तव में अनलिमिटेड नहीं है, बल्कि इसके साथ कंपनी अधिकतम 3300 जीबी डेटा प्रदान करती है। साथ ही आपको एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, जिसमें कॉलिंग पूरी तरह से ​फ्री है। 

सिर्फ 100 रुपये देकर 6 एप्स का मजा

ओटीटी की दुनिया में जियो फाइबर भी अपने बेसिक प्लान के साथ मनोरंजन के लिए ​विभिन्न प्लान लेकर आई है। जियो के बेसिक 399 रुपये के प्लान में 100 रुपये अतिरिक्त शामिल कर आप 6 अन्य एप्स का मजा ले सकते हैं। वहीं यदि आप 200 रुपये अतिरिक्त देते हैं तो आपको 14 लोकप्रिय एप्स का आनंद उठाने का मजा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement