Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. कहीं आपने तो इस IPO में नहीं लगा दिया पैसा? चेक करें GMP Price और सब्सक्रिप्शन स्टेटस

कहीं आपने तो इस IPO में नहीं लगा दिया पैसा? चेक करें GMP Price और सब्सक्रिप्शन स्टेटस

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी अपने इस आईपीओ से 8750.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए कुल 12,35,87,570 शेयर दिए जाएंगे। बताते चलें कि ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है और इसमें कोई भी नया शेयर शामिल नहीं है और कंपनी के प्रोमोटर्स ही सभी शेयर जारी करेंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 13, 2025 6:49 IST, Updated : Feb 13, 2025 6:49 IST
hexaware technologies, hexaware technologies IPO, hexaware technologies IPO GMP, hexaware technologi
Photo:FREEPIK शेयर बाजार में 19 फरवरी को लिस्ट होगा आईपीओ

IPO: डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विस से जुड़ी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का आईपीओ बुधवार, 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ शुक्रवार, 14 फरवरी को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ के लिए पहला दिन काफी बुरा रहा। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के आईपीओ को पहले दिन सिर्फ 0.03 गुना (3 प्रतिशत) ही सब्सक्रिप्शन मिल पाया। पहले दिन के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब होने में काफी मुश्किल होगी।

निवेशकों को एक लॉट में दिए जाएंगे 21 शेयर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी अपने इस आईपीओ से 8750.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए कुल 12,35,87,570 शेयर दिए जाएंगे। बताते चलें कि ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है और इसमें कोई भी नया शेयर शामिल नहीं है और कंपनी के प्रोमोटर्स ही सभी शेयर जारी करेंगे। इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 674 रुपये से 708 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। निवेशकों को एक लॉट में 21 शेयर दिए जाएंगे और इसके लिए उन्हें कम से कम 14,154 रुपये का निवेश करना होगा।

शेयर बाजार में 19 फरवरी को लिस्ट होगा आईपीओ

14 फरवरी को आईपीओ बंद होने के बाद अगले हफ्ते सोमवार, 17 फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिसके बाद 18 फरवरी को निवेशकों के अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 18 फरवरी को रिफंड कर दिया जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है जो बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर बुधवार, 19 फरवरी को लिस्ट होगा। 

जीएमपी प्राइस का भी बुरा हाल

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का बिल्कुल सपोर्ट नहीं मिला और इसके पीछे कई वजहें हैं। ऐसे में ग्रे मार्केट भी कंपनी के शेयरों को लेकर किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। 12 फरवरी को रात 11.30 बजे तक कंपनी के शेयरों का जीएमपी प्राइस मात्र 3 रुपये (0.42 प्रतिशत) चल रहा था। अगर इस आईपीओ को इसी तरह सब्सक्रिप्शन मिला तो जीएमपी में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement