Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सर्जिकल स्ट्राइक से निवेश के लिए बढ़ी सोने की मांग, दिल्ली में भाव हुआ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम

सर्जिकल स्ट्राइक से निवेश के लिए बढ़ी सोने की मांग, दिल्ली में भाव हुआ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम

आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने के कारण दिल्ली के र्साफा बाजार में आज इस बहुमूल्य धातु की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: September 27, 2017 17:24 IST
सर्जिकल स्ट्राइक से निवेश के लिए बढ़ी सोने की मांग, दिल्ली में भाव हुआ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम- India TV Paisa
सर्जिकल स्ट्राइक से निवेश के लिए बढ़ी सोने की मांग, दिल्ली में भाव हुआ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्ली। भारतीय सेना की तरफ से म्यांमार बॉर्डर पर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से सोने की निवेश मांग में इजाफा हुआ और बुधवार को घरेलू बाजार में भाव में 220 रुपए का उछाल देखने को मिला। विदेशों में सोने के भाव में गिरावट के बावजूद घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने के कारण दिल्ली के र्साफा बाजार में आज इस बहुमूल्य धातु की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी।

हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं के लिवाली समर्थन की कमी के कारण चांदी का भाव 470 रुपए घटकर 40,800 रुपए प्रति किलो रह गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू त्यौहारी सत्र के दौरान स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। साथ में सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से भी सोने की निवेश मांग बढ़ी है।

इनसब के अलावा बुधवार को भारतीय करेंसी रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली है, डॉलर का भाव करीब 30 पैसे बढ़कर 65.75 रुपए तक चला गया है, यही वजह है कि विदेशी बाजार में सोने का भाव कम होने के बावजूद घरेलू बाजार में कीमतों में इजाफा हुआ है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,292 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 220- 220 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,000 रुपए और 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। कल सोने के भाव में 80 रुपए की तेजी आयी थी।

हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। वहीं दूसरी तरफ चांदी तैयार की कीमत 470 रुपए की भारी गिरावट के साथ 40,800 रुपए किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 570 रुपए की हानि के साथ 39,940 रुपए किलो रह गई।

चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति 100 इकाई के स्तर पर पूर्ववत बना रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement