Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार मूल्य बीते हफ्ते 3.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार मूल्य बीते हफ्ते 3.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

हफ्ते के दौरान TCS का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा 73,753 करोड़ रुपये बढ़ा

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 03, 2020 16:45 IST
Stock Market- India TV Paisa

Stock Market

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,1 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 73,753 करोड़ रुपये बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्य 58,500 करोड़ रुपये बढ़कर 3.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,214 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,49 लाख करोड़ रुपये रहा।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,506 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 29,180 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,659 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3.05 लाख करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 335 करोड़ रुपये बढ़कर 2.60 लाख करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का 21,660 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,911 करोड़ रुपये चढ़कर 2.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आईटीसी का मूल्यांकन 2,643 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2.24 लाख करोड़ रुपये रहा। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement