Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Paytm के 18300 करोड़ रुपये के IPO को मिला पूर्ण अभिदान, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाई राशि

Paytm के 18300 करोड़ रुपये के IPO को मिला पूर्ण अभिदान, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 267 करोड़ रुपये

एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाने वाली लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को बोली प्रक्रिया के पहले दिन अब तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान प्राप्त हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 10, 2021 15:31 IST
Paytm's Rs 18,300 cr IPO fully subscribed- India TV Paisa

Paytm's Rs 18,300 cr IPO fully subscribed

नई दिल्ली। पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को बुधवार को पूर्ण अभिदान मिल गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 4.83 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव आकार के मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। शुरुआती दो दिन में आईपीओ को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह ना दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इसे हाथों हाथ लिया और अपने लिए आरक्षित शेयरों से 1.59 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने क्यूआईबी के लिए आरक्षित 2.63 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए अभिदान दिया। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 87 लाख शेयरों से 1.46 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 1.31 करोड़ शेयरों में से केवल आठ प्रतिशत के लिए बोलियां दीं।

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 267 करोड़ रुपये

एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाने वाली लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को बोली प्रक्रिया के पहले दिन अब तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान प्राप्त हुआ है। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.75 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के 2.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो सुबह 10.54 बजे तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान को दर्शाता है। मंगलवार को, कंपनी ने 34 एंकर निवेशकों को 197 रुपये वाले प्रत्येक शेयर के कुल 13,553,898 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया था, जो 267 करोड़ रुपये के लेनदेन आकार के बराबर है।

मंगलवार की देर शाम बीएसई की वेबसाइट पर एक सर्कुलर अपलोड किया गया, जिसके अनुसार, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एडलवाइस एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में से हैं। आईपीओ में 474 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और एक प्रवर्तक और कुछ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 126 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

ऑफर-फॉर-सेल के हिस्से के रूप में, प्रवर्तक अदुगुडी विश्वनाथन वेंकटरामन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वर्तमान में कंपनी में वेंकटरमण की 69.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है, कोटेश्वरन की 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है और हरिहरन की 9.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर होगा और निर्गम 10 नवंबर को सार्वजनिक खरीद के लिए खुलेगा और 12 नवंबर को बंद होगा। नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अनुषंगी लैटेंटव्यू एनालिटिक्स कॉर्पोरेशन की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं सहित अन्य के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि निर्गम का 75 प्रतिशत तक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement