Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ने से सेंसेक्‍स में आया 646 अंकों का उछाल, 21 अक्‍टूबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार

सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ने से सेंसेक्‍स में आया 646 अंकों का उछाल, 21 अक्‍टूबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार

बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि पूंजी बाजार, वायदा कारोबार तथा मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार 21 अक्टूबर को बंद रहेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 09, 2019 17:50 IST
Sensex surges 645.97 points to finish at 38,177.95; Nifty closes above 11,300- India TV Paisa
Photo:SENSEX SURGES

Sensex surges 645.97 points to finish at 38,177.95; Nifty closes above 11,300

नई दिल्‍ली। बुधवार को सरकार द्वारा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता 5 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा के बाद शेयर बाजारों में अचानक तेजी आई। वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल स्‍टॉक्‍स में खरीदारी बढ़ने से भी तेजी को बल मिला।

बुधवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 645.97 अंक या 1.72 प्रतिशत की छलांग के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 186.90 अंक या 1.68 प्रतिशत उछलकर 11,313.13.30 अंक पर बंद हुआ।  

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 प्रतिशत की तेजी में रहा। इसके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। यस बैंक को सर्वाधिक 5.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.65 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे।

मंगलवार को दशहरा के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे। रुपया कारोबार के दौरान तीन पैसे की गिरावट के साथ 70.98 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.93 प्रतिशत की बढ़त पर चल रहा था। अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर जारी आशंकाओं के कारण एशियाई बाजार मिश्रित रहे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 21 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। दोनों अग्रणी शेयर बाजारों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि पूंजी बाजार, वायदा कारोबार तथा मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार 21 अक्टूबर को बंद रहेगा। कमॉडिटी डेरिवेटिव श्रेणी सिर्फ सायंकालीन सत्र के लिए खुलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement