Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा तो निफ्टी 11 हजार 500 के नीचे

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा तो निफ्टी 11 हजार 500 के नीचे

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही।

Written by: India TV Business Desk
Published : Sep 30, 2019 10:45 am IST, Updated : Sep 30, 2019 11:47 am IST
share market- India TV Paisa

share market

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही। निफ्टी तकरीबन 90 अंक फिसला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 289.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 38,532.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 89.45 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,422.95 पर बना हुआ था।

इससे पहले सुबह नौ बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कमजोरी के साथ 38,873.12 पर खुला और 38,511.64 तक लुढ़का। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,822.57 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,491.15 पर खुला लेकिन 11,504.60 तक उछला। हालांकि जल्द ही बिकवाली के दबाव में निफ्टी लुढ़क कर 11,422.45 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,512.40 पर खुला था। देसी मुद्रा रुपये में हालांकि मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 70.42 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट 

घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ विदेशी पूंजी निकासी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे गिरकर 70.63 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 70.37 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में शुक्रवार के बंद से सात पैसे गिरकर 70.63 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया शुक्रवार को 70.56 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 213.60 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement