Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1% से अधिक उछले, 1 ही दिन में निवेशकों ने कमा लिये 4 लाख करोड़ रुपये

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1% से अधिक उछले, 1 ही दिन में निवेशकों ने कमा लिये 4 लाख करोड़ रुपये

सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स में 5.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.05 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 2.88 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.81 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2.63 फीसदी दर्ज हुई।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: August 09, 2024 16:04 IST
शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी-50 और सेंसेक्स दोनों ही आज 1 फीसदी उछले। बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों ने एक ही दिन में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.04 फीसदी या 819.69 अंक की बढ़त के साथ 79,705.91 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.04 फीसदी या 250 अंक की बढ़त लेकर 24,367.50 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान पर, 4 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ था।

इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स में 5.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.05 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 2.88 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.81 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2.63 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी लाइफ में 1.-09 फीसदी, कोटक बैंक में 0.16 फीसदी, मारुति में 0.12 फीसदी और सनफार्मा में 0.10 फीसदी दर्ज हुई।

सभी सूचकांकों में बढ़त

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सभी आज हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 1.83 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.55 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.19 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.63 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.72 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.65 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.38 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.33 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.61 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.47 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.55 फीसदी, निफअटी प्राइवेट बैंक में 0.49 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.92 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.43 फीसदी और निफ्टी मेटल में 0.77 फीसदी दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement