Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चीन के एंट ग्रुप ने बेचे पेटीएम के 2.55 करोड़ शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे 37.35 लाख स्टॉक्स

चीन के एंट ग्रुप ने बेचे पेटीएम के 2.55 करोड़ शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे 37.35 लाख स्टॉक्स

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। ये चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 13, 2025 23:44 IST, Updated : May 13, 2025 23:44 IST
Ant Group, Antfin Netherlands Holding B.V., Goldman Sachs, goldman sachs singapore, one97 communicat
Photo:PAYTM 823.10 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर हुई डील

चीन की दिग्गज फाइनेंस टेक्नोलॉजी कंपनी एंट ग्रुप ने मंगलवार को भारतीय फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2103 करोड़ रुपये में बेच दी। ये डील ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से हुआ। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, जाने-माने उद्योगपति जैक मा के एंट ग्रुप ने अपने सहयोगी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बी. वी. के माध्यम से दो अलग-अलग थोक सौदों के माध्यम से पेटीएम की पैरेंट कंपनी नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से ज्यादा शेयर यानी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। 

गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे पेटीएम के 37.35 लाख शेयर

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। ये चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी है। शेयरों का निपटान 823.30-826.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस प्रकार, कुल डील 2103.74 करोड़ रुपये का रही। इस ट्रांजैक्शन के बाद, एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग की पेटीएम में हिस्सेदारी 9.85 प्रतिशत से घटकर 5.85 प्रतिशत रह गई है। इस बीच, इंवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अपनी यूनिट गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) के माध्यम से वन97 कम्युनिकेशंस में 37.35 लाख शेयर यानी 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 307.43 करोड़ रुपये में खरीदी। 

823.10 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर हुई डील

गोल्डमैन सैक्स ने ये शेयर 823.10 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे। पेटीएम शेयर के अन्य खरीदारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। बताते चलें कि मंगलवार को पेटीएम के शेयर बीएसई पर 1.13 प्रतिशत (9.80 रुपये) की गिरावट के साथ 856.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। सोमवार को भारतीय बाजार में आई तूफानी तेजी में पेटीएम के शेयर 866.35 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। लेकिन, आज कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 849.00 रुपये के भाव पर खुले। 

52 वीक हाई की तरफ बढ़ रहे हैं पेटीएम के शेयर

मंगलवार को कारोबार के दौरान, पेटीएम के शेयर 823.10 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 863.75 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। कंपनी के शेयर धीरे-धीरे अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच रहे हैं। पेटीएम के शेयरों का 52 वीक हाई 1063.00 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 331.45 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक पेटीएम का मौजूदा मार्केट कैप 54,634.65 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement