Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देख खरीदारों के छूटे पसीने, एक झटके में आसमान पर पहुंची कीमतें

Gold Rate: सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देख खरीदारों के छूटे पसीने, एक झटके में आसमान पर पहुंची कीमतें

शादियों का सीजन आने को है, त्योहारों का सीजन शबाब पर है। इस बीच सोना चांदी की कीमतों में आम लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। आज सोना 980 रुपये महंगा हो गया हैै।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 04, 2022 16:52 IST, Updated : Oct 04, 2022 16:52 IST
Gold Rate Today- India TV Paisa
Photo:FILE Gold Rate Today

Highlights

  • सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया
  • चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा

Gold Rate:  दहशरे से ठीक एक दिन पहले सोना चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है। एक दिन में ही सोने की कीमतों में करीब 1000 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी भी करीब 3800 रुपये महंगी हो गई है। माना जा रहा है कि बदलते अंतरराष्ट्रीय माहौल और अमेरिका में मंदी की आहट के बीच सोना और चांदी की कीमत में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। 

सोने के भाव में सबसे बड़ा इजाफा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसे इस साल की सबसे बड़ी तेजी बताया जा रहा है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की तरह चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले दिन के कारोबार में यह 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। 

इंटरनेशनल मार्केट में भी तेजी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी बढ़त के साथ 20.99 रुपये डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल और डॉलर सूचकांक के लगातार नीचे आने से जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोने में तेजी रही।’’

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदे बढ़ाए जाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 275 रुपये चढ़कर 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 275 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 18,186 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 

चांदी का वायदा भाव 756 रुपये चढ़ा

मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 756 रुपये की तेजी के साथ 61,667 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 756 रुपये यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 15,999 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement