Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ₹11,800 का हुआ ₹15 वाला शेयर, 1 लाख रुपये को बना दिया 7.87 करोड़ रुपये

₹11,800 का हुआ ₹15 वाला शेयर, 1 लाख रुपये को बना दिया 7.87 करोड़ रुपये

मंगलवार को 11,824.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 11,819.85 रुपये के भाव पर खुले थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 5 साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 15 रुपये था। यानी इस शेयर ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 78,566 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 27, 2025 13:59 IST, Updated : Feb 27, 2025 14:00 IST
hitachi energy, hitachi energy share, hitachi energy share price, hitachi energy india, hitachi ener
Photo:FREEPIK 1 लाख रुपये को बना दिए 7.87 करोड़ रुपये

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज शुरुआती कारोबार में 74,834.09 अंकों तक पहुंचा सेंसेक्स एक समय गिरते-गिरते 74,556.41 अंकों पर आ गया था। शेयर बाजार में मंदी के इस दौर में ऐसे भी कई शेयर हैं, जिनमें बिकवाली के दबाव के बीच जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। आज हम यहां एक ऐसे शेयर के बारे में जानेंगे, जिसने निवेशकों को बीते कुछ सालों में करोड़पति बना दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों की।

1 लाख रुपये को बना दिए 7.87 करोड़ रुपये

मंगलवार को 11,824.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 11,819.85 रुपये के भाव पर खुले थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 5 साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 15 रुपये था। यानी इस शेयर ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 78,566 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को 5 साल में 787 गुना बढ़ा दिया है। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 15 रुपये के हिसाब से हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये 7.87 करोड़ रुपये बन गए होते।

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दिख रही है बड़ी गिरावट

हालांकि, आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दोपहर 01.50 बजे तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 299.10 रुपये (2.53%) की बड़ी गिरावट के साथ 11,525.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई 16,534.50 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 5811.00 रुपये है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 52 हफ्तों के अंतराल में कहां से कहां तक का सफर तय किया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 48,753.12 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement