Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां एक के बाद एक अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं और शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ियों के टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ ने भी अपने शेयरहोल्डरों के लिए मोटे डिविडेंड की घोषणा की है। एमआरएफ ने 7 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 229 रुपये (2290 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
इससे पहले 2 बार अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर चुकी है कंपनी
एमआरएफ ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने इससे पहले अपने शेयरहोल्डरों को 2 बार 3-3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। जिसे मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 में शेयरहोल्डरों को एक शेयर पर कुल 235 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियों में एमआरएफ का शेयर सबसे महंगे शेयरों में शामिल है। शुक्रवार को एमआरएफ के शेयर बीएसई पर 1,37,736.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। 7 मई को कंपनी के शेयर अच्छी बढ़त के साथ 1,40,420 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, 8 मई और 9 मई को कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
52 वीक हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं एमआरएफ के शेयर
कंपनी के शेयरों में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद ये अभी भी अपने 52 वीक हाई के आसपास बने हुए हैं। एमआरएफ के शेयरों का 52 वीक हाई 1,43,598.95 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 1,00,500.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टायर बनाने वाली इस प्रमुख कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 58,416.08 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज से एमआरएफ देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी है। एमआरएफ के अलावा, सिएट, अपोलो टायर और जेके टायर भी देश की प्रमुख टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है।



































