Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Q4 Results 2025: इस हफ्ते आएंगे टाटा मोटर्स, एयरटेल और टाटा स्टील समेत करीब 500 कंपनियों के रिजल्ट, देखिए लिस्ट

Q4 Results 2025: इस हफ्ते आएंगे टाटा मोटर्स, एयरटेल और टाटा स्टील समेत करीब 500 कंपनियों के रिजल्ट, देखिए लिस्ट

13 मई को भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सिप्ला, गेल इंडिया, सीमेंस, भारती हेक्साकॉम, हीरो मोटोकॉर्प और आदित्य बिड़ला कैपिटल अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 11, 2025 12:07 IST, Updated : May 11, 2025 12:09 IST
कंपनियों के रिजल्ट
Photo:FILE कंपनियों के रिजल्ट

Q4 results 2025: इस महीने कई कंपनियों के तिमाही आंकडें घोषित हो चुके हैं और कई कंपनियों के इस हफ्ते आने वाले हैं। अगर हम इस हफ्ते की बात करें तो 12 मई से 18 मई के हफ्ते के दौरान 500 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही और सालाना रिजल्ट जारी करेंगी। अगले हफ्ते मार्च तिमाही की आय की घोषणा करने वाली कई प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, गेल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बीएचईएल और अन्य शामिल हैं। निवेशकों की इन आंकड़ों पर नजर रहेगी और इसका शेयर बाजार पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि किस दिन किन-किन कंपनियों के तिमाही आंकड़े आएंगे।

12 मई

टाटा स्टील, एसआरएफ, यूपीएल, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, शैले होटल्स, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, ज्योति लैब्स, एथर एनर्जी, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, रेमंड, जेएम फाइनेंशियल, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, पीवीआर आईनॉक्स, उषा मार्टिन, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, टीडी पावर सिस्टम्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया), रेमंड लाइफस्टाइल, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, केयर रेटिंग्स, आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज, मोरेपेन लेबोरेटरीज, सियाराम सिल्क मिल्स, सागर सीमेंट्स, केवाल किरण क्लोदिंग, वेंकीज़, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, डीसीडब्ल्यू, विधी स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स और अन्य।

13 मई

भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सिप्ला, गेल इंडिया, सीमेंस, भारती हेक्साकॉम, हीरो मोटोकॉर्प, आदित्य बिड़ला कैपिटल, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, हनीवेल ऑटोमेशन, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, साई लाइफ साइंसेज, जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड, कंटेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ध्रुवा कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, ड्यूरोप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ड्यूट्रॉन पॉलीमर्स लिमिटेड, डायनेमिक केबल्स लिमिटेड, एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, यूरेका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एवरलोन फाइनेंशियल्स लिमिटेड और अन्य।

14 मई

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आयशर मोटर्स, द टाटा पावर कंपनी, श्री सीमेंट्स, ल्यूपिन, मुथूट फाइनेंस, टॉरेंट पावर, हिताची एनर्जी इंडिया, बर्जर पेंट्स इंडिया, जुबिलेंट फूडवर्क्स, अपोलो टायर्स, पिरामल फार्मा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, अपार इंडस्ट्रीज, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, सैगिलिटी इंडिया, केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड, केमफैब अल्कलीज लिमिटेड, सीएचपीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड, कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड, डम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एक्लेरक्स सर्विसेज लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, इको लाइफसाइंसेज लिमिटेड, इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड, एक्सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फोसेको इंडिया लिमिटेड और अन्य।

15 मई

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पीबी फिनटेक, एबॉट इंडिया, पतंजलि फूड्स, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, पेज इंडस्ट्रीज, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, आईटीसी होटल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ग्लोबल हेल्थ, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, इन्वेंटरस नॉलेज सॉल्यूशंस, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, सीईएससी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल, एसकेएफ इंडिया, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, विनाति ऑर्गेनिक्स, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, न्यूलैंड लेबोरेटरीज, जुपिटर वैगन्स, कैपलीन पॉइंट लेबोरेटरीज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, एलिवस लाइफ साइंसेज, एनसीसी, एलटी फूड्स और अन्य।

16 मई

हुंडई मोटर इंडिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, इमामी, डेल्हीवेरी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, जुबिलेंट फार्मा, नावा, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स लिमिटेड, नेस्को, धानुका एग्रीटेक, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, इंडिया ग्लाइकोल्स, एमपीएस, एसजी मार्ट, हेरिटेज फूड्स, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन, भारत बिजली, थिरुमलाई केमिकल्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, रेप्को होम फाइनेंस, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स, पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, साई सिल्क कलामंदिर, सिस्टेमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स और अन्य।

17 मई

डिविस लैबोरेटरीज, हैप्पी फोर्जिंग्स, अरविंद फैशन्स लिमिटेड, बांको प्रोडक्ट्स (इंडिया), यूफ्लेक्स, प्रेसिजन वायर्स इंडिया, बिड़लानू, रोटो पंप्स, जेडएफ स्टीयरिंग गियर (इंडिया), टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रीमियर पॉलीफिल्म, सूरज प्रोडक्ट्स, सनराइज एफिशिएंट मार्केटिंग, स्कैन स्टील्स, धुनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज, विंसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज, ब्रह्मपुत्र इंफ्रास्ट्रक्चर, वेप सॉल्यूशंस, अनमोल इंडिया, असित सी मेहता फाइनेंशियल सर्विसेज, सॉलिटेयर मशीन टूल्स, मधुकोन प्रोजेक्ट्स, एसटी कॉर्पोरेशन, यश मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, रास रिसॉर्ट्स एंड अपार्ट होटल्स, कॉन्टिनेंटल केमिकल्स और अन्य।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement