Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI के फैसले के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 599 अंक उछला, निफ्टी भी खुश, बैंकिंग स्टॉक्स का मिला सपोर्ट

RBI के फैसले के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 599 अंक उछला, निफ्टी भी खुश, बैंकिंग स्टॉक्स का मिला सपोर्ट

शेयर बाजार में शुरुआती सत्र के दौरान लगभग 128 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 77 शेयरों में गिरावट और 19 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निवेशक भी सतर्क रुख के साथ बाजार पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 01, 2025 09:33 am IST, Updated : Oct 01, 2025 12:12 pm IST
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी के शेयर में गिरावट दिखी।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी के शेयर में गिरावट दिखी।

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगातार दूसरी बार अपनी नीतिगत ब्याज दर को 5.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के बाद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी से बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को शुरुआती बढ़त बरकरार रखी और उल्लेखनीय बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में यह उछाल आठ दिनों की गिरावट के बाद आया है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कुछ समय पहले 599.43 अंक बढ़कर 80,867.05 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 170.7 अंक चढ़कर 24,781.80 पर पहुंच गया।

शुरुआत रही थी सुस्त

वैश्विक संकेतों के बीच और आरबीआई की नीतिगत समीक्षा की घोषणा से पहले बुधवार, 1 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 46.75 अंक की तेजी के साथ 80,314.37 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 22.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,633.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 128 शेयरों में तेजी, 77 शेयरों में गिरावट और 19 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त पर रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी के शेयर गिरावट पर रहे। पिछले आठ कारोबारी दिनों में बीएसई बेंचमार्क 2,746.34 अंक या 3.30 प्रतिशत गिर चुका है।

सेंसेक्स की कंपनियों में कैसा रहा रुझान

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में सुन्फार्मा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मजबूत बढ़त दर्ज की। हालांकि, बजाज फाइनेंस, एटरनल, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों में नुकसान देखने को मिला। एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स नीचे की ओर जा रहा था। अमेरिकी बाजारों ने मंगलवार को ऊपर की ओर कारोबार किया। 

विनियामक नीति पर ध्यान

गियोजिट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि आज बाजार का ध्यान मुद्रास्फीति नीति पर रहेगा, खासकर नीति के शब्दों और संदेश पर, साथ ही RBI गवर्नर के टिप्पणियों पर भी ध्यान होगा। विदेशी संस्थागत निवेशक ने मंगलवार को 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ने 5,761.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जैसा कि एक्सचेंज डेटा में दर्शाया गया। 

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत गिरकर 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement