Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हरे में खुलने के बाद लाल निशान में बंद शेयर बाजार, छठे दिन लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

हरे में खुलने के बाद लाल निशान में बंद शेयर बाजार, छठे दिन लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स 68.62 अंक लुढ़कर 57,232.06 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 28.95 अंक टूटकर 17,063.25 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 23, 2022 15:57 IST
sensex- India TV Paisa
Photo:FILE

sensex

Highlights

  • 68.62 अंक लुढ़कर 57,232.06 पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 28.95 अंक टूटकर 17,063.25 अंक पर बंद हुआ निफ्टी
  • 300 अंक उछलकर शुरुआती कारोबार में खुला था सेंसेक्स

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को छठे दिन लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक उछलकर खुलने के बाद 68.62 अंक लुढ़कर 57,232.06 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 28.95 अंक टूटकर 17,063.25 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा से उसके तेवर थोड़े नरम हुए हैं। ऐसा होने से युद्ध के हालात नहीं बनेंगे और इसी उम्मीद में वैश्विक बाजारों में सुधार देखा गया लेकिन निवेशक अभी भी डरे हुए हैं। इसलिए बाजार में बिकवाली आई और गिरकर बंद हुए। 

वैश्विक बाजार में भी लौटी थी तेजी

 सुबह में एशिया के अन्य बाजारों में भी काफी हद तक सकारात्मक कारोबार देखा गया था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 96.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जो एक दिन पहले के 99.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से सुधरा। इसका भी असर देखने को मिला। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,245.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement