Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 256 अंक मजबूत, निफ्टी 25,103 पर बंद, ये स्टॉक चमके

उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 256 अंक मजबूत, निफ्टी 25,103 पर बंद, ये स्टॉक चमके

आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वाले स्टॉक्स में से थे। भारतीय रुपया भी सोमवार को 85.63 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 09, 2025 03:59 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 04:11 pm IST
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।- India TV Paisa
Photo:PTI बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 लगातार दूसरे सत्र में 0.40% की बढ़त के साथ 25,000 अंक से ऊपर 25,103 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स पिछले बंद से 256 अंक या 0.3% अधिक 82,445 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें आईटी, ओएल और गैस, पावर, पीएसयू बैंक में 1-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा कौन चढ़ा कौन गिरा

खबर के मुताबिक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वाले स्टॉक्स में से थे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, इटरनल में गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया भी सोमवार को 85.63 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 85.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय शेयर बाजार में बढ़त को आरबीआई की मौद्रिक नीति और मजबूत अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से बल मिला। व्यापक आधार पर खरीदारी, विशेष रूप से मिड-कैप वित्तीय और ऑटो शेयरों ने बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट में योगदान दिया।

एशियाई बाजारों का कैसा रहा रुख

एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव कम होता दिख रहा है क्योंकि चीन ने कथित तौर पर रेयर अर्थ्स के निर्यात के लिए अस्थायी मंजूरी दे दी है, जबकि जेटलाइनर बोइंग कंपनी ने एशियाई महाशक्ति को कॉमर्शियल जेट की डिलीवरी शुरू कर दी है। न का सीएसआई 300 सूचकांक 0.29% बढ़कर 3,885.25 पर पहुंच गया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.63% बढ़कर 24,181.43 पर पहुंच गया, और तकनीक-प्रधान हैंग सेंग टेक सूचकांक 2.78% बढ़कर 5,433.23 पर पहुंच गया।


जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.92% बढ़कर 38,088.57 पर पहुंच गया, जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.58% बढ़कर 2,785.41 पर पहुंच गया। संशोधित अनुमानों के अनुसार, जनवरी से मार्च तिमाही के लिए देश का जीडीपी संकुचन वार्षिक 0.2% तक सीमित हो गया, जो पहले जारी किए गए 0.7% प्रिंट से कम हुआ। दक्षिण कोरिया में कोस्पी सूचकांक 1.55% चढ़कर 2,855.77 पर बंद हुआ, जबकि लघु-कैप कोस्डैक 1.06% बढ़कर 764.21 पर पहुंच गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement