Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जोरदार उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी 23500 के पार, ये स्टॉक्स चमके

जोरदार उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी 23500 के पार, ये स्टॉक्स चमके

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि टाइटन कंपनी, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम नुकसान में हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 24, 2025 9:27 IST, Updated : Mar 24, 2025 11:10 IST
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
Photo:FILE सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 157.95 अंक उछलकर 23,508.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरहस बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 551.96 अंक चढ़कर 77457.47 के लेवल पर था। बैंक निफ्टी भी 370.25 अंक की तेजी के साथ 50,963.80 पर ट्रेडिंग कर रहा था। सत्र की शुरुआत में निफ्टी पर एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि टाइटन कंपनी, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम नुकसान में हैं।

प्री-ओपनिंग में भी मजबूत रहा मार्केट

प्री-ओपनिंग सत्र में बीएसई और एनएसई सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक बढ़कर 77,456.27 पर और निफ्टी 23,500 को पार कर गया था। 24 मार्च को एलएंडटी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एनसीसी, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, एमएसटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल, एनएमडीसी, टीवीएस होल्डिंग्स, आईडीबीआई बैंक, वेलस्पन कॉर्प शेयरों पर विशेष फोकस है। बीते सप्ताह में भी घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की गई थी।

इन वजहों से मजबूत हुआ बाजार

घरेलू शेयर बाजार में तेजी की वजह को लेकर जानकारों का कहना है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी फेड की बैठक के बाद आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में जोरदार तेजी एक अहम वजह है। साथ ही घरेलू निवेशक (डीआईआई) और एफआईआई दोनों की खरीदारी तेज हुई है। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली का भारतीय अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए मजबूत दृष्टिकोण भारतीय शेयर बाजार में बीते एक सप्ताह से लगातार तेजी का रुख है। 

एशियाई मार्केट में आज का रुझान

एशियाई बाजारों ने इस सप्ताह सतर्कता के साथ शुरुआत की है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्धारित आगामी टैरिफ समयसीमा को लेकर चिंताओं के बीच अधिकांश सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई, जापान ने लचीलापन दिखाया, जिसके बेंचमार्क सूचकांकों ने बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

चीनी बाजारों में गिरावट जारी रही। हांगकांग का हैंग सेंग 0.3% गिरकर 23,613.50 पर आ गया, और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.3% गिरकर 3,356.50 पर आ गया। टोक्यो में, निक्केई 225 लगभग अपरिवर्तित 37,676.97 पर रहा। AP की खबर के मुताबिक, ताइवान के ताइएक्स में 0.1% की वृद्धि हुई। शुक्रवार को, एसएंडपी 500 0.1% बढ़कर 5,667.56 पर पहुंच गया, जो 0.5% साप्ताहिक लाभ के साथ समाप्त हुआ। यह इस महीने अब तक 4.8% नीचे है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1% बढ़कर 41,985.35 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.5% बढ़कर 17,784.05 पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement