Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इस हफ्ते सजेगा IPO बाजार, आएंगे इतनी कंपनियों के इश्यू, अकाउंट में पैसे रखें तैयार

इस हफ्ते सजेगा IPO बाजार, आएंगे इतनी कंपनियों के इश्यू, अकाउंट में पैसे रखें तैयार

वित्त वर्ष 2025 में आईपीओ को लेकर गतिविधियां जोरों पर रहेंगी। इस साल कई आईपीओ लिस्टिंग और धन जुटाने की गतिविधियां होंगी। आपके लिए आईपीओ के जरिये कमाई के अच्छे मौके होंगे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 24, 2025 7:09 IST, Updated : Mar 24, 2025 7:21 IST
शॉपिफाई ऐप डेवलपर आइडेंटिक्सवेब का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए इस सप्ताह 26 मार्च को खुलेगा।
Photo:FILE शॉपिफाई ऐप डेवलपर आइडेंटिक्सवेब का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए इस सप्ताह 26 मार्च को खुलेगा।

शेयर बाजार में सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में आईपीओ मार्केट में काफी हलचल देखने को मिलेंगी। कुछ आईपीओ बोली के लिए ओपन होंगे तो कुछ की लिस्टिंग भी होनी है। अगर आप भी आईपीओ में हाथ आजमाना चाहते हैं तो अकाउंट में पैसे तैयार रख लें। कमाई करने के लिए यह हफ्ता आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। अलग-अलग सेक्टर की लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) खंड में इस हफ्ते चार नए सार्वजनिक निर्गम खुलेंगे और पांच नए आईपीओ सूचीबद्ध होंगे।

सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ खुलेंगे

डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और ऑपरेशनल सेवाएं देने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च से खुल रहा है और यह 26 मार्च 2025 को बंद हो जाएगा। आईपीओ का आकार 30.75 करोड़ रुपये का है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹147-₹150 प्रति शेयर तय किया गया है। 1000 शेयर के एक लॉट वाले इस आईपीओ में कम से कम ₹1,47,000 निवेश करने होंगे।

श्री अहिम्सा नेचुरल्स आईपीओ
श्री अहिम्सा नेचुरल्स का आईपीओ 25 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। यह भी एक एसएमई आईपीओ है जिसका बुक बिल्ट इश्यू ₹73.81 करोड़ का है और इसमें 42.04 लाख नए शेयरों का कुल ₹50.02 करोड़ का इश्यू और 19.99 लाख शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है, जो कुल ₹23.79 करोड़ का है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

एटीसी एनर्जीज आईपीओ
एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरी सॉल्यूशन निर्माता और असेंबलर एटीसी एनर्जीज सिस्टम का आईपीओ 25 मार्च को लॉन्च होगा। यह आईपीओ 27 मार्च को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य 63.76 करोड़ रुपये तक जुटाना है, जिसके शेयरों को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड करने का प्रस्ताव है। आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य के 54,03,600 इक्विटी शेयर शामिल हैं, जिसमें 43,23,600 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 10,80,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। एटीसी एनर्जीज आईपीओ का मूल्य बैंड ₹112 से ₹118 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

आइडेंटिक्सवेब का आईपीओ
शॉपिफाई ऐप डेवलपर आइडेंटिक्सवेब का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए इस सप्ताह 26 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद हो जाएगा। यह 16.63 करोड़ रुपये का आईपीओ है। यह पूरी तरह से 30.80 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है। आइडेंटिक्सवेब आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आइडेंटिक्सवेब आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

इस हफ्ते पारादीप परिवहन आईपीओ की लिस्टिंग 24 मार्च को होगी।, डिवाइन हीरा ज्वैलर्स आईपीओ भी आज सूचीबद्ध होगा। ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स आईपीओ 27 मार्च को लिस्टेड होगा।, रैपिड फ्लीट आईपीओ आगामी 28 मार्च को लिस्टेड होगा और एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ भी 28 मार्च को बाजार में शामिल होगा। लाइवमिंट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में आईपीओ को लेकर गतिविधियां जोरों पर रहेंगी। इस साल कई आईपीओ लिस्टिंग और धन जुटाने की गतिविधियां होंगी। वित्त वर्ष 2025 में धन तीन गुना बढ़कर 1,53,987 करोड़ रुपये हो जाएगा। साथ ही निवेशकों की संख्या वित्त वर्ष 2020 में 4.9 करोड़ से बढ़कर 31 दिसंबर 2024 तक 13.2 करोड़ हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement