
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 217.28 अंक टूटकर 77,642.91 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 75.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,484.95 अंक पर खुला है। अगर चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी में बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा का असर आज भारत समेत दुनियाभर के बाजारों पर दिखाई दे रहा है। मेटल स्टॉक में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल के बाद फार्मा स्टॉक्स में भी गिरावट है।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बाद भी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 197.97 अंक गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 43.40 अंक गिरकर 23,559.95 अंक पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।