Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. गुड न्यूज! यूपी के 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, जानिए इनकी खासियत

गुड न्यूज! यूपी के 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, जानिए इनकी खासियत

सरकार की योजना लखनऊ सहित प्रदेश के 14 अन्य प्रमुख शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की है। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से काम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 21, 2021 7:10 IST
700 electric buses to run in 14 cities of uttar pradesh inculding ghaziabad lucknow meerut kanpur ag- India TV Paisa
Photo:HTTPS://TWITTER.COM/NAGARVIKASUP

गुड न्यूज! यूपी के 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, जानिए इनकी खासियत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बढ़ते प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के सुधार के लिए 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रही है। प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा की सुविधा दिए जाने के लिए इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है। इसकी घोषणा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को राजधानी में की।

1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सरकार नगरीय परिवहन सेवाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के प्रयास तेजी से कर रही है। सरकार की योजना लखनऊ सहित प्रदेश के 14 अन्य प्रमुख शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की है। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से काम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। लखनऊ में इन बसों का एक माह के लिये ट्रॉयल शुरू कर दिया गया।

नगर विकास निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। अन्य प्रदेशों की तुलना में इनती बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाले यूपी पहला राज्य होगा। प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की संचालन की योजना में 965 करोड़ की लागत आई है।

किन शहरों में होगा संचालन

  1. लखनऊ में 100 बसें
  2. कानपुर में 100 बसें
  3. आगरा में 100 बसें
  4. वाराणसी में 50 बसें
  5. प्रयागराज में 50 बसें
  6. मेरठ में 50 बसें
  7. गाजियाबाद में 50 बसें
  8. मथुरा-वृंदावन में 50 बसें
  9. शाहजहांपुर में 25 बसें
  10. झांसी में 25 बसें
  11. मुरादाबाद में 25 बसें
  12. गोरखपुर में 25 बसें
  13. अलीगढ़ में 25 बसें
  14. बरेली में 25 बसों का संचालन किया जाएगा 

इलेक्ट्रिक बसों की खासियत

  1. वातानुकूलित बसें
  2. आरामदायक व ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त
  3. बसों में पैनिक बटन होंगे, 
  4. अत्याधुनिक तकनीक से चलेंगी
  5. लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी
  6. एलईडी स्क्रीन लगा होगा
  7. सीसीटीवी कैमरा से बस व यात्रियों की निगरानी हो सकेगी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement