Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. वेस्टर्न रेलवे दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल सहित कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है शुरू, देखिए पूरी लिस्ट

वेस्टर्न रेलवे दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल सहित कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है शुरू, देखिए पूरी लिस्ट

Railway News: वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन अहमदाबाद और पुणे के बीच चलाई जाएगी। इसके अलावा भी वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाने वाला है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2021 8:08 IST
duranto express ahmedabad pune surendranagar  bhavnagar mahua amreli veraval passenger announced tra- India TV Paisa
Photo:TWITTER.COM/RAILMININDIA

वेस्टर्न रेलवे दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल सहित कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है शुर

अहमदाबाद. वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन अहमदाबाद और पुणे के बीच चलाई जाएगी। इसके अलावा भी वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाने वाला है, जिनमें से एक जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन भाव-नगर सुरेंद्र नगर औऱ एक जोड़ी भावनगर- महूवा-भावनगर के बीच चलेगी। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन वेरावल और अमरेली के बीच मीटर गेज पर चलेगी। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करते समय पैसेंजर्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। आइए आपको बताते हैं वेस्टर्न रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है उनका समय और स्टॉपेज।

पढ़ें- Ambani Antilia Security Case: NIA ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

पढ़ें- कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा के शुभेंदु अधिकारी? चुनावी हलफनामें में दी जानकारी

  1. 02297 अहमदाबाद से पुणे सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन 16 मार्च से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 22.30 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन को अपने रूट पर वसई रोड और लोनावाला रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  2. 02298 पुणे से अहमदाबाद सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन 15 मार्च से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रात के 21.35 बजे पुणे से चलेगी। ये ट्रेन अपने रूट पर दो स्टेशनों- लोनावाला और वसई रोड पर रुकेगी।
  3. 09572 भावनगर से सुरेंद्रनगर डेली स्पेशल (पैसेंजर ट्रेन)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। ये स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से हर दिन भावनगर टर्मिनस से सुबह के 8.35 बजे चलेगी और 12.35 बजे सुरेंद्रनगर पुहंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को भावनगर परा, वरतेज, सीहोर, सोनगढ़, सणोसरा, धोला, उज्जलवाव, अलमपर, निंगाला, बोटाद, राणपुर, चुडा, लींबडी, वढवान, सीटी, जोरावरनगर, सुरेंद्रनगर गेट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. 09503 सुरेंद्रनगर से भावनगर डेली स्पेशल (पैसेंजर ट्रेन)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। ये स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से हर दिन सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशल से शाम के 16.10 बजे चलेगी और चार घंटे 15 मिनट के सफर के बाद 20.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन को अपने रूट पर सुरेंद्रनगर गेट, जोरावरनगर, वढवान सीटी, लींबडी, चुडा, राणपुर, कुंडली, बोटाद, लाठीदड, निंगाला, अलमपर, उज्जलवाव, धोला, सणोसरा, बजुड, सोनगढ़, सीहोर, खोडीयार मंदिर, वरतेज और भावनगर परा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  5. 09525 भावनगर से महुवा डेली स्पेशल (पैसेंजर ट्रेन)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। 09525 18 मार्च से हर दिन सुबह के 9.30 बजे भावनगर टर्मिनस से चलेगी और दोपहर में 14.10 बजे महुवा पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर, सीहोर, सोनगढ़, सणोसरा, धोला, ईंगोराला, जालिया, ढसा जंक्शन, दामनगर, पंचतलावडा रोड, हाथी गढ़, लिलीया मोटा, भेंसवाड़ी, जीरा रोड, सावरकुंडला, गाधकडा, मेरियाना, वीजपडी रोड, वावेरा, राजुला रोड जंक्शन और डुंगर स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  6. 09526 महुवा से भावनगर डेली स्पेशल (पैसेंजर ट्रेन)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। ये ट्रेन 18 मार्च से हर दिन दोपहर में 14.20 बजे महुवा से चलेगी और शाम के 19.35 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। महुवा से चलने के बाद ये ट्रेन डुंगर, राजुला रोड, वावेरा, वीजपडी रोड, मेरियाना, गाधकडा, सावरकुंडला, जीरा रोड, भेंसवाड़ी, लिलीया मोटा, हाथीगढ़, पंचतलावडा रोड, दामनगर, ढसा जंक्शन, जालिया, ईंगोराला, धोला, सणसरा, सोनगढ़, सीहोर, खोडीयार मंदिर, वरतेज और भावनगर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  7. 09291 वेरावल से अमरेली डेली स्पेशल (मीटर गेज)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। ये ट्रेन 18 मार्च से हर दिन सुबह के 9.45 बजे वेरावल रेलवे स्टेशन से चलेगी और 14.50 बजे अमरेली पहुंचेगी। वेरावल से चलने के बाद ये गाड़ी सवनी, तलाला, चित्रावड, सासण गीर, कांसीया नेस, सताधार, विसावदर, जेतलवाड, भादर, धारी औऱ अमरेली परा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  8. 09292 अमरेली से वेरावल डेली स्पेशल (मीटर गेज)- इस ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। ये ट्रेन 18 मार्च से हर दिन 8.45 बजे अमरेली से चलेगी और दोपहर में 13.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अमरेली परा, चलाला, धारी, भादर, जेतलवाड, विसावदर, सताधार, कांसीया नेसा, सासण गीर, चित्रावड, तलाला और सवनी रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मान रही भाजपा! बनाया ये प्लान
पढ़ें- नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, सभी को सुरक्षित निकाला गया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement