Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Flipkart Big Billion Day: iPhone मात्र 15999 रुपए में, 50% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं ये स्‍मार्टफोन

Flipkart Big Billion Day: iPhone मात्र 15999 रुपए में, 50% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं ये स्‍मार्टफोन

फ्लिपकार्ट की सेल की बात करें तो यहां पर आईफोन से लेकर शाओमी, ओप्‍पा, वीवो जैसे बजट और मीडियम रेंज फोन पर शानदार डिस्‍कउंट मिल रहा है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : October 11, 2018 9:09 IST
Flipkart Big Billion day Sale- India TV Paisa

Flipkart Big Billion day Sale

नई दिल्‍ली। ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) का आज दूसरा दिन है। आज कंपनी खासतौर पर मोबाइल फोन, गैजेट्स और इले‍क्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट पर बड़ी छूट दे रही है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 14 अक्‍टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट के साथ ही अमेजन, स्‍नैपडील और पेटीएम पर भी फेस्टिवल सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट का असली मुकाबला अमेजन से है, जिसकी सेल भी 15 अक्‍टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की सेल की बात करें तो यहां पर आईफोन से लेकर शाओमी, ओप्‍पा, वीवो जैसे बजट और मीडियम रेंज फोन पर शानदार डिस्‍कउंट मिल रहा है। सबसे बड़ी छूट एलजी के फोन पर है, जो 10000 रुपए सस्‍ता हो कर मात्र 9999 रुपए में मिल रहा है।(अमेजन की सेल केे लिए यहांं  क्लिक करें

सभी iPhone पर छूट

स्‍मार्टफोन यूजर्स का हमेशा से सपना आईफोन खरीदने का होता है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में सबसे सस्‍ते आईफोन एसई से लेकर हाल में लॉन्‍च हुए आईफोन एक्‍सएस मैक्‍स पर डिस्‍काउंट मिल रहा है। 99,900 रुपए के आईफोन एक्‍सएस पर 5000 का फ्लैट डिस्‍काउंट मिल रहा है। वहीं 49000 का आईफोन 6एस 30999 रुपए में मिल रहा है। आईफोन एसई जिसकी कीमत 26000 रुपए है वह 15999 रुपए में मिल रहा है।

रेडमी नोट 5 पर पहली बार छूट

शाओमी द्वारा इसी साल लॉन्‍च किए गए रेडमी नोट 5 पर कंपनी पहली बार छूट ऑफर कर रही है। इसमें रेडमी नोट 5 प्रो जिसकी कीमत 14999 रुपए है, वह 12999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग का ऑन 15490 की बजाए 11990 में मिल रहा है। इसके अलावा रियलमी 2 प्रो पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। 19990 का एलजी क्‍यू6+ मात्र 9999 रुपए में मिल रहा है।

गूगल होम मिनी भी सस्‍ता

फ्लिपकार्ट सेल में गूगल का स्‍मार्टस्‍पीकर होम मिनी भी सस्‍ता मिल रहा है। इसकी कीमत 4499 रुपए है। वहीं सेल में यह मात्र 2449 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा शाओमी का एचआरएक्‍स मी बैंड 1299 की बजाए 999 रुपए में मिल रहा है। गूगल का क्रोम कास्‍ट भी आप 1999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ब्‍लूटूथ स्‍पीकर्स, कैमरों पर भी भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

ये हैं दूसरे दिन के सबसे बड़े ऑफर्स 

प्रोडक्‍ट MRP सेल में कीमत डिस्‍काउंट
iPhone Xs Max 109900 104900 5000
iPhone Xs 99900 94900 5000
iPhone 6s Plus 49000 30999 18001
iPhone SE 26000 15999 10001
Redmi 6 8999 7999 1000
Redmi Note 5 Pro 14999 12999 2000
Honor 9N 11999 9999 2000
Samsung On6 15490 11990 3500
LG Q6+ 19990 9990 10000

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement