Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ये हैं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं, इनके जरिए सकारात्‍मक बदलाव लाने की है तैयारी

ये हैं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं, इनके जरिए सकारात्‍मक बदलाव लाने की है तैयारी

List of Government Schemes in Hindi: नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में सत्‍ता संभालने के बाद से अब तक कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनका सीधा-सीधा लाभ भारत की जनता को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्‍ज्‍वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्‍टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास जैसी कई ऐसी योजनाएं है

Written by: Manish Mishra
Updated : June 13, 2018 17:09 IST
Prime Minister Narendra Modi- India TV Paisa

Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्‍ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में सत्‍ता संभालने के बाद से अब तक कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनका सीधा-सीधा लाभ भारत की जनता को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्‍ज्‍वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्‍टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास जैसी कई ऐसी योजनाएं है जिनके जरिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार ने भारत की जनता को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई हैं।

इस प्रकार की लगभग 135 से ज्यादा सरकारी योजनाएं हैं। इन्‍हें नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुरू की है या पुरानी बंद योजनाओं को दोबारा से शुरू किया है। ऐसी योजनाओं की पूरी सूची नीचे दी गई है। इस सूची में न सिर्फ सामाजिक कल्‍याण वाली योजनाएं शामिल हैं बल्कि कई ऐसे पहल भी शामिल हैं जिनके जरिए देश में एक सकारात्‍मक बदलाव लाने की कोशिश की है। इनमें से कई योजनाएं ऐसी भी हैं जिन्‍हें राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया गया है।

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं (List of Government Schemes in Hindi)

  • प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • आयुष्मान भारत
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशन / राष्ट्रीय पोषण मिशन
  • प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं
  • प्राइम मिनिस्टर इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
  • प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
  • ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
  • सोलर चरखा स्कीम
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
  • प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
  • स्त्री स्वाभिमान
  • साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
  • जीएसटी ई-वे बिल
  • कुसुम स्कीम
  • गोबर धन स्कीम
  • नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम
  • उजाला स्कीम
  • खेलो इंडिया स्कूल गेम्स २०१८
  • सोशल सिक्योरिटी स्कीम
  • स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स (साबला)
  • फेम इंडिया स्कीम
  • मार्केट एश्‍योरेंस स्कीम
  • अटल भूजल योजना
  • कंडोनेशन ऑफ डिले स्कीम
  • सृष्टि स्कीम
  • लिवेबिलिटी इंडेक्स प्रोग्राम
  • मेक इन इंडिया
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • किसान विकास पत्र
  • सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
  • डिजिटल इंडिया
  • स्किल इंडिया
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  • मिशन इन्द्रधनुष
  • नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी 2018
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
  • अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
  • स्वदेश दर्शन योजना
  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना
  • पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
  • नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (ह्रदय योजना)
  • स्मार्ट सिटी मिशन
  • गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम
  • स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया
  • डिजिलॉकर
  • इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम
  • उड़ान स्कीम
  • नेशनल बाल स्वछता मिशन
  • वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम
  • श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्कीम
  • राइज स्कीम
  • सागरमाला प्रोजेक्ट
  • ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’
  • उज्वल डिस्कॉम एश्‍योरेंस योजना
  • विकल्प स्कीम
  • नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन
  • पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंज्‍यूमर्स स्कीम
  • नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट
  • सेतु भारतं प्रोजेक्ट
  • रियल एस्टेट बिल
  • आधार लिंकिंग
  • क्लीन माय कोच
  • राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (इंदिरा आवास योजना का बदला हुआ नाम)
  • उन्नत भारत अभियान
  • टीबी मिशन 2020
  • धनलक्ष्मी योजना
  • नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम
  • गंगाजल डिलीवरी स्कीम
  • प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
  • विद्यांजलि योजना
  • स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
  • सामाजिक अधिकारिता शिविर
  • रेलवे यात्री बीमा योजना
  • स्मार्ट गंगा सिटी
  • मिशन भागीरथ (तेलंगाना में)
  • विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम
  • स्वयं प्रभा
  • प्रधान मंत्री सुरक्षित सड़क योजना (आने वाली योजना)
  • शाला अश्मिता योजना (आने वाली योजना)
  • प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना (आने वाली योजना)
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान – National Health Protection Mission (आने वाली योजना)
  • राईट टू लाइट स्कीम (आने वाली योजना)
  • राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
  • डिजिटल ग्राम – (आने वाली योजना)
  • ऊर्जा गंगा
  • सौर सुजाला योजना
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत
  • शहरी हरित परिवहन योजना (GUTS)
  • 500 और 1000 के नोट बंद
  • प्रधान मंत्री युवा योजना
  • भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)
  • अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)
  • राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
  • प्रवासी कौशल विकास योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना / प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit स्कीम – वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
  • यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम – विचाराधीन
  • जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
  • महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना
  • मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
  • ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्कीम
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना
  • MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्कीम (PMAY)
  • व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
  • भीम रेफेरल बोनस स्कीम और कैशबैक स्कीम
  • शत्रु सम्पति कानून
  • ट्रिपल तलाक कानून
  • पॉवेरटेक्स इंडिया स्कीम
  • भारत के वीर पोर्टल
  • खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
  • विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजना
  • प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
  • मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना
  • संकल्प से सिद्धि
  • प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना
  • पॉवरलूम (विद्युत से चलने वाला करघा) उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना
  • राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
  • राइज योजना – सभी सरकारों उच्च शिक्षा संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना
  • नार्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (NESIDS)
  • नमो योजना केंद्र योजना – सेवा/सहायता केंद्र
  • स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर – स्किल डेवलपमेंट
  • कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना
  • गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
  • प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
  • प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP)
  • आयुष्मान भारत योजना – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र
  • स्त्री स्वाभिमान योजना
  • क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) & सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम
  • प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना
  • ड्राइवर्स के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
  • GST E-Way Bill
  • ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018
  • जैविक खेती पोर्टल
  • wep.gov.in – महिला उद्यमिता मंच
  • Nasscom FUTURESKILLS Platform
  • ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement