Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन प्रीपेड प्‍लान में मिल रहा है डेली 2जीबी और 2.5जीबी हाईस्‍पीड डाटा, जानिए कौन है बेहतर, जियो, एयरटेल, वोडाफोन या आइडिया

इन प्रीपेड प्‍लान में मिल रहा है डेली 2जीबी और 2.5जीबी हाईस्‍पीड डाटा, जानिए कौन है बेहतर, जियो, एयरटेल, वोडाफोन या आइडिया

रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्‍यूलर जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स नियमित तौर पर अपने प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान में डिस्‍काउंट और अतिरिक्‍त डाटा लाभ की पेशकश करते रहते हैं।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : Mar 13, 2018 03:35 pm IST, Updated : Mar 13, 2018 03:35 pm IST
prepaid plans- India TV Paisa
prepaid plans

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्‍यूलर जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स नियमित तौर पर अपने प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान में डिस्‍काउंट और अतिरिक्‍त डाटा लाभ की पेशकश करते रहते हैं। वर्तमान में, इन टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कई ऐसे प्रीपेड प्‍लान लॉन्‍च किए हैं, जो प्रतिदिन 2जीबी और 2.5जीबी डाटा ग्राहकों को उपलब्‍ध करा रहे हैं।

जियो के पास 198, 398, 448 और 498 रुपए के प्रीपेड प्‍लान हैं, जो एक निश्चित अवधि के लिए प्रतिदिन 2जीबी डाटा उपलब्‍ध कराते हैं। एयरटेल के पास 349 रुपए का प्‍लान है जो 28 दिन की वैधता अवधि के साथ प्रतिदिन 2.5जीबी डाटा देता है। वोडाफोन का 348 रुपए वाला प्‍लान 28 दिन तक प्रतिदिन 2.5जीबी डाटा देता है, जबकि आइडिया का 357 रुपए वाला प्रीपेड प्‍लान 28 दिनों की वैधता पर प्रतिदिन 2जीबी डाटा उपलब्‍ध करवा रहा है।

जियो का 198 रुपए वाला प्रीपेड प्‍लान

जियो का 198 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान 28 दिनों के लिए 56जीबी 4जी हाई स्‍पीड डाटा की पेशकश रकता है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलता है। इस प्‍लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग मिलती है। ग्राहकों को इस प्‍लान के साथ जियो एप का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

जियो का 398 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज  

जियो का 398 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज 70 दिनों तक कुल 140जीबी 4जी हाई स्‍पीड डाटा देता है, जिसमें प्रतिदिन डाटा लिमिट 2जीबी है। इस प्‍लान में भी अनलिमिटेड  लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो एप का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है।

जियो का 448 रुपए वाला प्रीपेड पैक

जियो के 448 रुपए वाले प्रीपेड पैक की वैधता अवधि 84 दिनों की है और इसमें कुल 168 जीबी 4जी हाईस्‍पीड डाटा मिलता है। इसमें हाई स्‍पीड डाटा की डेली लिमिट 2जीबी है। इस प्‍लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस और जियो एप का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन भी मिलता है।

जियो का 498 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज  

जियो का 498 रुपए वाले रिचार्ज पैक की वैधता अवधि 91 दिन है और इसमें यूजर्स को 2जीबी डेली लिमिट के साथ कुल 182जीबी 4जी हाई स्‍पीड डाटा मिलता है। इस प्‍लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के साथ ही डेली 100 फ्री एसएमएस और जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है।

एयरटेल का 349 रुपए वाला रिचार्ज प्‍लान

एयरटेल का 349 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की वैधता अवधि 28 दिन है और इसमें यूजर्स को कुल 70जीबी 3जी/4जी डाटा मिलता है। इसमें डेली हाई स्‍पीड डाटा की लिमिट 2.5जीबी है। इस प्‍लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी के साथ ही नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग फ्री है। इस प्‍लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।   

वोडाफोन का 348 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान

वोडाफोन का 348 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान 28 दिन की वैधता अवधि के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 70जीबी 3जी/4जी डाटा मिलता है। इसमें डेली लिमिट 2.5जीबी है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के अलावा डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।

आइडिया का 357 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान

आइडिया का 357 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की वैधता अवधि 28 दिन है और इसमें यूजर्स को कुल 56जीबी 3जी/4जी डाटा मिलता है। इसमें डेली हाई स्‍पीड लिमिट 2जीबी है। इस प्‍लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के साथ ही साथ डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement