Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. FASTag: शहर की सीमा, टोल के करीब घर से बैंक के ऑफर तक, पढ़िए फास्टैग पर अपने सभी सवालों के जवाब

FASTag: शहर की सीमा, टोल के करीब घर से बैंक के ऑफर तक, पढ़िए फास्टैग पर अपने सभी सवालों के जवाब

मंगलवार से टोल प्लाजा पर सभी कैश लाइन बंद कर दी जाएंगी। टोल से भुगतान सिर्फ फास्ट टैग के जरिए ही किया जा सकेगा। अगर किसी के वाहन में फास्टैग नहीं हो तो उसे टोल शुल्क का दोगुना भुगतान करना होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 15, 2021 12:28 IST
FASTag हुआ अनिवार्य- India TV Paisa
Photo:PTI

FASTag हुआ अनिवार्य

नई दिल्ली। कल से बिना FASTag चलना आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। नए नियमों के मुताबिक मंगलवार से टोल प्लाजा पर कैश की लेन खत्म होंगी और कैश से भुगतान पर टोल का दोगुना चुकाना होगा। ऐसे में अगर आप भी फास्टैग बनाने की सोच रहे हैं पढ़िए अपने हर सवाल का जवाब  

क्या शहर के सीमा के अंदर भी लगेगा जुर्माना

  • नियमों के मुताबिक शहर की सीमा के अंदर भी फास्टैग न लगाने पर जुर्माना लग सकता है। नियमों के मुताबिक बिना फास्टैग पर पहली बार में 300 रुपये का जुर्माना लग सकता है। यानि भले ही आप हाईवे पर न निकले तो भी आपके लिए फायदा इसमें है कि आप फास्टैग लगा लें।  

क्या टोल के करीब रहने वालों को मिलेगी छूट

  • टोल के 10 किलोमीटर में रहने वालों को छूट मिलेगी, इसके लिए आपको फास्टैग बनवाते वक्त एड्रेस प्रूफ देना होगा, वेरिफिकेशन के बाद टोल के करीब रहने वालों को छूट मिलेगी।

क्या दो वाहनों के लिए एक फास्टैग पर्याप्त है

  • नहीं, नियमों के मुताबिक हर वाहन के लिए अपना फास्टैग होना जरूरी है। अगर आपके पास दो वाहन हैं तो आपको दो फास्टैग लेने होंगे।  

क्या है टैग की समयसीमा

  • टैग की वैधता असीमित है, ग्राहक रिचार्ज कर उसका उपयोग लगातार कर सकता है। हालांकि किसी नुकसान की वजह से टैग को टोल प्लाजा पर पढ़ने में दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में ग्राहक जहां से टैग लिया है वहां संपर्क कर नया टैग ले सकते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

क्या फास्टैग के साथ अन्य ऑफर भी हैं

  • कई बैंक अपने फास्टैग के साथ अपने ग्राहकों को ऑफर दे रहे हैं, जिसमें रिवार्ड प्वाइंट और कैश बैक शामिल है। हालांकि ये ऑफर बैंक के द्वारा किए जाने वाले ट्रांजेक्शन के आधार पर दिए जा रहे हैं। आप बैंक के ऑफर उनकी वेबसाइट पर जान सकते हैं।

क्या कोई जालसाज  टैग स्कैन कर पूरे पैसे निकाल सकता है

  • नहीं, टैग पूरी तरह सुरक्षित है और सिर्फ टोल प्लाजा के जरिए ही निश्चित रकम की निकासी संभव है।

यह भी पढ़ें:FASTag हुआ अनिवार्य, जिनके पास नहीं है उन्हें देना होगा दोगुना जुर्माना

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा,  मिलेंगे पहले से ज्यादा घातक 118 टैंक

कहां से बना सकते हैं फास्टैग

  • एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे बैंक फास्टैग बनवाने की सुविधा दे रहे हैं। आप इन बैंकों के प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन पर जाकर अपने लिए फास्टैग बनवा सकते हैं। इसके साथ ही वाहन चालक अपने नजदीकी टोल प्लाजा पर जाकर भी फास्टैग बनवा सकते हैं।

कौन -कौन से कागजात हैं जरूरी

  • फास्टैग बनवाने के लिए आपको अपने और अपने वाहन से जुड़े कागजात जमा करवाने होंगे।

iग्राहक/वाहन मालिक

  • आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ
  • ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोग्राफ

वाहन 

  • वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी)
  • वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • केवाईसी दस्तावेज ( व्यक्तिगत/कार्पोरेट)

क्या है फास्टैग बनवाने की प्रक्रिया

  • FASTag जारी करने वाली एजेंसी सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगी।
  • ग्राहकों को वेरिफिकेशन के लिए सभी दस्तावेजों की मूल प्रति रखना जरूरी है।

क्या है शुल्क

  • कार, जीप, वैन और मिनी लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए सिक्योरिटी मनी 200 रुपये, न्यूनतम बैलेंस- 100 रुपये
  • लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए सिक्योरिटी मनी 300 रुपये, न्यूनतम बैलेंस- 140 रुपये
  • 3 एक्सिल कमर्शियल व्हीकल के लिए सिक्योरिटी मनी 400 रुपये, न्यूनतम बैलेंस- 300 रुपये
  • बस ट्रक के लिए सिक्योरिटी मनी 400 रुपये, न्यूनतम बैलेंस- 300 रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement