Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक दिसंबर से बैंक खाते में 2000 रुपए डालना शुरू करेगी सरकार, करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: एक दिसंबर से बैंक खाते में 2000 रुपए डालना शुरू करेगी सरकार, करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की सातवीं किस्त 1 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 26, 2020 12:01 IST
pm kisan samman nidhi scheme govt will start transfer Rs 2000 from December 1- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

pm kisan samman nidhi scheme govt will start transfer Rs 2000 from December 1

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में किसानों को नकद राशि देने की अपनी योजना के तहत पैसे देने जा रही है। पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना  के तहत 2000 रुपए की तीसरी किस्‍त का भुगतान 1 दिसंबर, 2020 से किसानों के बैंक एकाउंट में भेजना शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की सातवीं किस्‍त 1 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी। पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत एक साल में तीन बराबर किस्‍तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं।  अब तक किसानों को 6 किस्‍त भेजी जा चुकी हैं। पिछले 23 महीने में केंद्र सरकार 11.17 करोड़ किसानों को मदद दे चुकी है।

आपको बता दें कई बार किसान इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन तो करा लेते हैं, लेकिन उनके खाते में राशि नहीं आती है। अगर आपके साथ भी पहले ऐसा हुआ है तो अब आप फटाफट ये लिस्ट चेक कर लें कि इसमें आपका नाम है या नहीं। अब आप घर बैठे बेहद आसान तरीके से जान सकते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे आपको भेजे गए हैं या नहीं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

इस प्रोसेस को करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं। अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो तो आपका नाम मिल जाएगा।  इसके अलावा आप एप के जरिये भी अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं कि आपका लिस्ट में नाम है या नहीं।

पीएम किसान मोबाइल एप को ऐसे करें डाउनलोड

  • अपने मोबाइल में प्ले स्‍टोर एप्लिकेशन पर जाएं।
  • इसके बाद आपको पीएम-किसान मोबाइल ऐप टाइप करना है।
  • पीएम-किसान मोबाइल ऐप स्क्रीन पर दिखाई देगा बस इसे डाउनलोड करें।

लिस्ट में नाम न होने पर इस नंबर पर करें शिकायत

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। पिछली बार करीब एक कोरड़ से ज्यादा लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिल सका था।

मंत्रालय से संपर्क करने की ये है सुविधा

आपको बता दें यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं। इसी में एक है हेल्पलाइन नंबर, जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है।

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement