Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. बिना पैसे घर पर शुरू करें बच्चों का क्रेच जैसा छोटा कारोबार, 4 स्कीम हैं खास

बिना पैसे घर पर शुरू करें बच्चों का क्रेच जैसा छोटा कारोबार, 4 स्कीम हैं खास

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 27, 2021 14:25 IST
बिना पैसे घर पर शुरू...- India TV Paisa
Photo:FILE

बिना पैसे घर पर शुरू करें बच्चों का क्रेच जैसा छोटा कारोबार, 4 स्कीम हैं खास

नई दिल्ली। भारत इस समय एतिहासिक संकट से जूझ रहा है। कोरोना वायरस सिर्फ हमारी सेहत को ही प्रभावित नहीं कर रहा है। बीते एक साल से इस संकट ने लोगों की आर्थिक सेहत को भी नुकसान पहुंचाया है। लाखों लोगों की नौकरी छूट गई है। वहीं बहुत से लोगों की सैलरी कटौती हुई है। जिससे परिवार के सामने अपने खर्च निपटाने का भी संकट खड़ा खड़ा हो गया है।

इस बीच पंजाब नेशनल बैंक महिलाओं के लिए खास स्कीम लाया है। इसके तहत महिलाएं कोरोना संकट के बीच भी अपना बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं। इन स्कीम में बैंक की ओर से महिलाओं की वित्तीय मदद की जाती है। महिलाएं इस योजना का फायदा उठाकर अपना बिजनेस खड़ा कर सकती हैं। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

क्या है स्कीम 

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है। पीएनबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अपने कारोबार को नयी तकनीक की मदद से आगे बढ़ाएं। जब पास है महिला उद्यम निधि योजना तो कहीं और क्यों जाएं। यहां बैंक ने अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक भी दिया है। आप वेबसाइट पर जाकर चार योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

क्रेच शुरू करने की स्कीम

अगर कोई महिला अपने घर पर या फिर बाहर क्रेच के बिजनेस को शुरू करना चाहती है तो फिर बैंक उसको मदद करेगा। इस लोन के तहत बैंक महिला को बेसिक सामान, बर्तन, स्टेशनरी, फ्रिज, कूलर व पंखे, आरओ और ग्रोथ मॉनिटर करने के लिए मदद करता है। ताकि महिला अपने बिजनेस को आराम से शुरू कर सके।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पीएनबी महिला उद्यमी निधि स्कीम

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएनबी महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए पीएनबी महिला उद्यमी स्कीम  पेश कर रही है। इसके तहत महिलाओं को लोन की सुविधा मिलती है। इस स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। बैंक महिलाओं को उनका नया व्यापार शुरू करने में मदद करता है। इसके साथ नई तकनीक, व्यापार को बढ़ाना और नए हुनर को लेने में मदद करना शामिल है।

पीएनबी महिला समृद्धि योजना

इस योजना के तहत चार स्कीमें चल रही हैं। इस योजना के तहत किसी भी व्यापार या फिर बिजनेस यूनिट में इंफ्रास्ट्रक्चर को सेट अप करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप बैंक से लोन लेकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर सकते हैं और बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं।

पीएनबी महिला सशक्तिकरण अभियान

इस स्कीम के जरिए आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फाइनेंशियल हेल्प की जाती है। बैंक इसके लिए स्वंय सहायता समूह या फिर अन्य नॉन प्रॉफिट संस्थानों के जरिए महिलाओं को गैर.कृषि कार्यो से संबंधित व्यापार को खड़ा करने में आर्थिक तौर पर मदद करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement