Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Jio यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे ये प्‍लान, रिचार्ज करने से पहले डालें नए पैक पर नजर

Jio यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे ये प्‍लान, रिचार्ज करने से पहले डालें नए पैक पर नजर

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स की जरूरत और उनके उपयोग को देखते हुए अपने प्रीपेड रिचार्ज पैक को तैयार किया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2020 12:34 IST
These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging- India TV Paisa

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स की जरूरत और उनके उपयोग को देखते हुए अपने प्रीपेड रिचार्ज पैक को तैयार किया है। इनमें लॉन्‍ग वैलेडिटी से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस, अधिक डाटा जैसे फीचर्स शाामिल किए गए हैं। आज हम यहां जियो यूजर्स को 1जीबी प्रतिदिन, 1.5जीबी प्रतिदिन और 2 जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा वाले प्‍लान की विस्‍तृत जानकारी दे रहे हैं, जो उपभोक्‍ताओं को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रीपेड पैक का चुनाव करने में मदद करेगी।

रिलायंस जियो ने 1जीबी प्रतिदिन पैक में केवल एक रिचार्ज प्‍लान पेश किया है। यह 149 रुपए का आता है। इसकी वैलेडिटी 24 दिनों की है और इसमें उपभोक्‍ताओं को कुल 24जीबी डाटा मिलता है। जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जबकि जियो-टू-नॉन जियो नेटवर्क के लिए 300 मिनट एफयूपी के तौर पर मिलेंगे। इस प्‍लान में उपभोक्‍ताओं को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। इसके अलावा जियो एप्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री है।

1जीबी प्रतिदिन वाला पैक

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

1.5जीबी प्रतिदिन वाले प्‍लान

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

इस कैटेगरी में जियो ने 4 पैक पेश किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 2121, 555, 399 और 199 रुपए है। 2121 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 336 दिन, 555 रुपए वाले की 84 दिन, 399 रुपए वाले पैक की 56 दिन और 199 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 28 दिन है। इन पैक में क्रमश: 504जीबी, 126जीबी, 84जीबी और 42जीबी डाटा मिलता है। 2121 वाले पैक मे एफयूपी  12000 मिनट, 555 वाले पैक में एफयूपी 3000 मिनट, 399 वाले पैक में एफयूपी 2000 मिनट और 199 रुपए वाले पैक में एफयूपी 1000 मिनट मिलेंगे। इन सभी प्‍लान में उपभोक्‍ताओं को प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं और सभी जियो एप्‍स की सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री हैं।

2जीबी प्रतिदिन वाले प्‍लान

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

These plans will be beneficial for Jio users, keep an eye on new packs before recharging

इस कैटेगरी में जियो ने 3 पैक रखे हैं, जिनकी कीमत 599 रुपए, 444 रुपए और 249 रुपए है। 599 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 84 दिन, 444 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 56 दिन और 249 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 28 दिन है। इन तीनों पैक में क्रमश: 168जीबी, 112 जीबी और 28जीबी 4जी डाटा मिलता है। इन तीनों पैक में जियो-टू-जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, जबकि जियो-टू-नॉन जियो नेटवर्क के लिए क्रमश: 3000 मिनट, 2000 मिनट और 1000 मिनट एफयूपी के तौर पर मिलते हैं। इन तीनों पैक में उपभोक्‍ताओं को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री में करने की सुविधा मिलती है और सभी जियो एप्‍स के सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री में मिलेंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement