Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए लगी ग्राहकों की भारी भीड़, जानें ऐसा क्या हो गया

इस बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए लगी ग्राहकों की भारी भीड़, जानें ऐसा क्या हो गया

RBI के निर्देशों के मुताबिक, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 14 फरवरी से बिना प्री-अप्रूवल के कोई भी लोन या एडवांस नहीं देगा। इसके अलावा, ये बैंक आज से न तो किसी ग्राहक का डिपॉजिट स्कीकार करेगा और न ही उनके खाते से पैसे निकालकर देगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 14, 2025 11:03 IST, Updated : Feb 14, 2025 11:18 IST
New India Co-operative Bank, ban on New India Co-operative Bank, New India Co-operative Bank ban, rb
Photo:INDIA TV अगले 6 महीने तक लागू रहेगा प्रतिबंध

शुक्रवार को सुबह-सुबह मुंबई के अंधेरी में एक बैंक के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ये भीड़ अपने-अपने बैंक खाते में जमा पैसा निकालने के लिए आए हुए हैं। लेकिन, जिन लोगों को इस मामले की जानकारी नहीं है, वो हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बैंक के सभी ग्राहक एक साथ अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंच गए। जी हां, गुरुवार को आई एक खबर के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक आज सुबह आनन-फानन में अपने खाते में जमा पैसे निकालने के लिए पहुंच गए। देखते ही देखते बैंक के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाए कई प्रतिबंध

बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इस प्रतिबंधों के तहत, बैंक के ग्राहक भी अपने खाते से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए ग्राहकों द्वारा किसी भी राशि की निकासी पर भी रोक लगा दी है, चाहे उनका किसी भी तरह का खाता हो। चिंता की बात ये है कि आरबीआई ने बैंक पर अगले 6 महीनों के लिए बैन लगाया है और फिलहाल इसकी समीक्षा भी की जा रही है। 

डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम के तहत ग्राहकों को मिल जाएगी 5 लाख रुपये तक की राशि

कुछ खास शर्तों को ध्यान में रखकर डिपॉजिट पर लोन सेट ऑफ कर सकता है। इसके अलावा, ये बैंक अपने कर्मचारियों की सैलरी, किराये और बिजली बिल जैसी कुछ जरूरी कामों के लिए खर्च भी कर सकता है। RBI के निर्देशों के मुताबिक, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 14 फरवरी से बिना प्री-अप्रूवल के कोई भी लोन या एडवांस नहीं देगा। इसके अलावा, ये बैंक आज से न तो किसी ग्राहक का डिपॉजिट स्कीकार करेगा और न ही उनके खाते से पैसे निकालकर देगा। हालांकि, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के सभी पात्र जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन से 5 लाख रुपये तक की अपने डिपॉजिट पर जमा बीमा दावा राशि हासिल करने के हकदार होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement