Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. DA Hike: महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा

DA Hike: महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा

राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से करीब 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Sunil Chaurasia Updated : February 26, 2025 8:37 IST
da, da hike, dearness allowance, da hike in maharashtra, maharashtra da, devendra fadnavis, devendra
Photo:PIXABAY 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

होली से ठीक पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत का इजाफा किया, जो 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी है। सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है। इसका भुगतान फरवरी, 2025 की सैलरी के साथ नकद में किया जाएगा। इसमें 1 जुलाई, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है। 

17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से करीब 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

कर्मचारियों ने किया फैसले का स्वागत

बताते चलें कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों बीते काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों की मांग और मौजूदा महंगाई को देखते हुए सरकार ने भत्ते में बढ़ोतरी पर विचार किया और आखिर में सीधे 12 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया। राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। 

8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारियों में केंद्र सरकार

उधर, केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारियों में जुटी हुई है। 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होना है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें देरी हो सकती है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement