Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI सिर्फ इन नंबरों से ही करता है कॉल, दूसरे नंबर से फोन आए तो हो जाएं सावधान

SBI सिर्फ इन नंबरों से ही करता है कॉल, दूसरे नंबर से फोन आए तो हो जाएं सावधान

एसबीआई ने इस पोस्ट में लिखा है कि उनके कॉन्टैक्ट सेंटर सिर्फ 1600 और 140 से शुरू होने वाली सीरीज के नंबरों से ही कॉल करते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 24, 2025 03:29 pm IST, Updated : Aug 24, 2025 03:29 pm IST
sbi, sbi customer care, sbi customer care number, sbi calling number, state bank of india, fraud, cy- India TV Paisa
Photo:PTI सिर्फ इन नंबरों से ही कॉल करता है एसबीआई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए ये जरूरी सूचना जारी की है, ताकि ग्राहक साइबर फ्रॉड के प्रति सतर्क और सुरक्षित रह सकें। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि उनके कॉन्टैक्स सेंटर सिर्फ दो सीरीज के नंबरों से ही ग्राहकों के पास कॉल करते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

सिर्फ इन नंबरों से ही कॉल करता है एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। एसबीआई ने इस पोस्ट में लिखा है कि उनके कॉन्टैक्ट सेंटर सिर्फ 1600 और 140 से शुरू होने वाली सीरीज के नंबरों से ही कॉल करते हैं। अगर आपके पास कोई कॉल आता है जिसका नंबर 1600 या 140 से शुरू होता है समझिए वो एसबीआई के आधिकारिक कॉन्टैक्ट सेंटर से कॉल आ रहा है। अगर आपके पास इन दोनों नंबरों के अलावा किसी दूसरे नंबर से कॉल आता है और कॉल करने वाला खुद को एसबीआई का अधिकारी या कर्मचारी बताता है तो आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी।

साइबर क्राइम का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करें

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि उनके 10 अंको वाले नंबर 1600 XX XXXX  और 140 XXX XXXX से शुरू होते हैं। अगर आपके पास एसबीआई के नाम से किसी अन्य नंबर से कॉल आता है तो आपको सतर्क रहना होगा। ध्यान रहे कि आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी जैसे- ओटीपी, बैंक खाता नंबर, पैन नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड पिन साझा नहीं करना है। इसके साथ ही आपको किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक भी नहीं करना है। अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो बिना देरी किए 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement