Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office में जमा करें ₹3,00,000 और पाएं ₹44,664 का फिक्स ब्याज, चेक करें स्कीम की डिटेल्स

Post Office में जमा करें ₹3,00,000 और पाएं ₹44,664 का फिक्स ब्याज, चेक करें स्कीम की डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को टीडी (टाइम डिपोजिट) खातों पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 21, 2025 18:09 IST, Updated : May 21, 2025 18:09 IST
td, time deposit, post office time deposit, post office time deposit scheme, post office 5 years tim
Photo:INDIA POST पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में पूरी तरह से सुरक्षित रहता है आपका पैसा

Post Office Saving Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक इस साल रेपो रेट में दो बार कटौती कर चुका है। आरबीआई ने रेपो रेट को घटाकर 6.50 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत तक दिया है। केंद्रीय बैंक ने पहले फरवरी में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, फिर इसके बाद अप्रैल में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। आरबीआई के इस कदम के बाद बैंकों ने जहां एक तरफ लोन सस्ता कर दिया, वहीं दूसरी ओर, एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी। हालांकि, पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को बचत खातों पर पहले की तरह ही बंपर रिटर्न दे रहा है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 3 लाख रुपये जमा कर 44,664 रुपये का फिक्स ब्याज पाया जा सकता है।

₹3,00,000 जमा करने पर मिलेगा ₹44,664 का फिक्स ब्याज

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को टीडी (टाइम डिपोजिट) खातों पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टीडी पर 6.90 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी स्कीम में 3 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 3,44,664 रुपये मिलेंगे। इसमें 44,664 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज भी शामिल है। 

पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में पूरी तरह से सुरक्षित रहता है आपका पैसा

बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम, बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है, जिसमें ग्राहकों को एक तय अवधि में गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। हालांकि, बैंक एफडी स्कीम्स पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देते हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिकों अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस में सभी एज ग्रुप के ग्राहकों को एक समान ब्याज मिलता है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement