Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. फेस्टिवल में टीवी-फ्रिज-वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए SBI दे रहा कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, जानें पूरी बात

फेस्टिवल में टीवी-फ्रिज-वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए SBI दे रहा कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, जानें पूरी बात

लोन पर ब्याज हर रोज घटते बैलेंस पर लगाया जाएगा। ब्याज की दर लोन की पूरी अवधि के लिए तय की जाएगी।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 07, 2023 8:04 IST, Updated : Nov 07, 2023 8:04 IST
लोन के रीपेमेंट के लिए तीन महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है। - India TV Paisa
Photo:REUTERS लोन के रीपेमेंट के लिए तीन महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है।

फेस्टिवल का समय है। अगर आपको इस बार टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या और कोई ऐसा सामान लेना है तो इसमें एसबीआई (SBI) आपकी मदद कर सकता है। फंड की कमी हो तो आप एसबीआई से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (SBI Consumer Durable Loan) ले सकते हैं। अगर आप बैंक के प्री-अप्रूव्ड कस्टमर हैं तो आपको 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके तहत डेबिट कार्ड ईएमआई (SBI Debit Card EMI) की सुविधा मिलती है। इस लोन के रीपेमेंट के लिए तीन महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है।  बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आपको इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी है।

एसबीआई का यह कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन ऑनलाइन ईएमआई में, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल दर्ज करके चुनिंदा ऑनलाइन मर्चेंट्स पर पेमेंट गेटवे/एग्रीगेटर के जरिये लोन हासिल किया जा सकता है। लोन अमाउंट ट्रांजैक्शन राशि के बराबर होगी और लोन अकाउंट नियम और शर्तों को स्वीकार करने पर बनाया जाएगा।

लोन अमाउंट और ईएमआई टेन्योर

  • अगर 3,000-25,000 रुपये तक का लोन लेते हैं तो आपको 3,6,9,12 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलता है।
  • अगर 25,000-50,000 रुपये तक का लोन लेते हैं तो आपको 3,6,9,12,18,24 महीने में किस्त चुकाने का ऑप्शन मौका मिलता है।
  • अगर 50,000-2,00,000 रुपये तक का कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेते हैं तो 3,6,9,12,18,24,30,36 महीने की ईएमआई का विकल्प मिलता है।

कितना है लोन पर ब्याज

यह दरअसल, डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) ईएमआई लोन है। इस लोन के लिए आप योग्य हैं या नहीं इसे आप खुद चेक कर सकते हैं। ग्राहक बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एसएमएस DCEMI भेजकर अपनी योग्यता और योग्य लोन राशि जान सकते हैं। बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर फिलहाल 18.35 प्रतिशत का ब्याज वसूल रहा है। प्री-अप्रूव्ड कस्टमर की पहचान आम तौर पर मासिक अंतराल पर की जाती है और उनकी पात्रता आम तौर पर 1 महीने और/या बैंक द्वारा प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स की अगली सूची तैयार होने तक वैलिड होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement