Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पत्नी के REEL बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने दी जान, LIVE आकर बोला- 'तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा'

पत्नी के REEL बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने दी जान, LIVE आकर बोला- 'तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा'

मृतक का 6 अप्रैल को देर रात सोशल मीडिया का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने वह पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुआ कह रहा है, ''तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा। अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते।''

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 08, 2024 14:55 IST, Updated : Apr 08, 2024 14:58 IST
पत्नी के साथ मृतक...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पत्नी के साथ मृतक सिद्धार्थ

अलवर (राजस्थान): अलवर में पत्नी के रील्स बनाने से दुखी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी द्वारा आये दिन वीडियो बनाने और उसपर आने वाले भद्दे कमेंट्स के कारण युवक आहत था। पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवक सिद्धार्थ ने 6 अप्रैल को अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के गांव नांगलबास में फांसी लगा ली थी जिसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, सोशल मीडिया पर युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी जांच की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

पत्नी के सोशल मीडिया रील्स बनाने से परेशान सिद्धार्थ ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके एक साथी को बताया है। मृतक का 6 अप्रैल को देर रात सोशल मीडिया का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने वह पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुआ कह रहा है, ''तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा। अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते।'' वहीं, पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।

पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट कर चिढ़ाते थे लोग

सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पत्नी माया के REEL बनाने के कारण परेशान था। माया की रील्स पर अक्सर अश्लील कमेंट आते थे जिसससे सिद्धार्थ आहत था। पत्नी की रील्स पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे। इसके अलावा वह शराब पीने का भी आदी था इस वजह से पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। दंपति के तीन बेटी और एक बेटा है।

'मेरा भाई ही मेरा सब कुछ है'

वायरल वीडियो में मृतक ने कह रहा है, ''पत्नी और ससुराल से कोई मतलब नहीं है। मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में यहां आया हूं। मेरी अगर गलती हो तो बता देना। मेरा माया से पर्सनली कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। वो मेरे भाई को फंसाना चाह रही है। बस, यही मेरी लड़ाई है। मैं अपने भाई के साथ हूं। जो समझदार आदमी होगा, वो तो खुद समझ जाएगा। कभी घर परिवार की समझो। समझदार आदमी बढ़िया कमेंट कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न, तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान दे सकता हूं। ऐसी लड़कियां (माया) तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा। अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई को बना दिया है। मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है। मेरा भाई ही मेरा सब कुछ है।''

(रिपोर्ट- राजेश चौधरी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement