Friday, April 19, 2024
Advertisement

सर्दी बढ़ने एवं त्योहारी सीजन के कारण आगामी दिनों में बढ़ सकता है कोरोना वायरस का प्रकोप: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने एवं त्योहारी सीजन के कारण कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है और इसे देखते हुए चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभाग राज्य में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 13, 2020 22:27 IST
rajasthan, ashok gehlot- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आगामी दिनों में बढ़ सकता है कोरोना वायरस का प्रकोप: अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने एवं त्योहारी सीजन के कारण कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है और इसे देखते हुए चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभाग राज्य में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी आवश्यकताओं को देखते हुए ऑक्सीजन एवं आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटरों की उपलब्धता के लिए अभी से तैयारी की जाए। 

गहलोत शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ने पर अतिरिक्त मानव संसाधनों की भी आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए तकनीकी दक्षता रखने वाले अभ्यर्थियों का पहले से ही चयन कर लिया जाए, ताकि आवश्यकता होने पर संविदा आधार पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 2144 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2044 तक पहुंच गया, जबकि 2144 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,21,471 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2044 हो गयी। 

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 392, जोधपुर में 200,अजमेर में 152, बीकानेर में 150, कोटा में 117, भरतपुर में 97, उदयपुर में 79 व पाली में 77 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,01,770 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 2144 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,21,471 हो गयी जिनमें से 17,657 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 460, जोधपुर में 328,बीकानेर में 206, गंगानगर में 122, अलवर में 114, अजमेर में 90, कोटा में 88, पाली में 78, उदयपुर में 64 नये संक्रमित शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement